Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ महीने में दूसरी बार भाग गई पत्नी... शादी के 10 दिन बाद प्रेमी संग गई, अब ले गई लाखों का कैश और जेवर

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 11:42 AM (IST)

    मथुरा के नगला पाती गांव में एक महिला लाखों की नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गई। प्रेमपाल नामक व्यक्ति ने मध्यस्थ के माध्यम से 62 हजार रुपये देकर सीमा नाम ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सूत्र, जागरण, सुरीर। गांव नगला पाती में करीब डेढ़ माह पहले शादी होकर आई एक महिला के लाखों की नकदी और आभूषण लेकर चंपत होने के आरोप का मामला सामने आया है। काफी तलाश के बाद भी पता न चलने पर पीड़ित ने महिला के गायब होने की थाना पुलिस से शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद लाखों की नकदी और गहने लेकर महिला फरार


    थाना सुरीर के गांव नगला पाती निवासी प्रेमपाल की शादी मध्यस्थ के जरिए करीब डेढ़ माह पहले खुर्जा क्षेत्र में रहने वाली सीमा नाम की महिला के साथ हुई थी। इसमें शादी कराने के नाम पर मध्यस्थ ने 62 हजार रुपये लिए थे। शादी के दस दिन बाद ही महिला चकमा देकर पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी। हालांकि प्रेमपाल और उसके साथी भागदौड़ कर महिला को गाजियाबाद में उसके पहले प्रेमी के पास से ढूंढ लाए थे। 

    डेढ़ माह पहले मध्यस्थ ने कराई थी अधेड़ से शादी

    सोमवार रात प्रेमपाल गहरी नींद में सो गया। मौका देखकर महिला घर में रखी एक लाख की नकदी, आभूषण और कपड़े बैग में रखने के बाद घर की दीवार फांद कर चंपत हो गई। खायरा चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह सिरोही का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।



    पहले आगरा में थी महिला की ससुराल



    अधेड़ प्रेमपाल के साथ शादी करने वाली महिला की ससुराल पहले आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र में थी, जहां से वह बुलंदशहर में थाना खुर्जा देहात के गांव हजरतपुर निवासी व्यक्ति के साथ करीब तीन वर्ष पहले भाग गई थी। डेढ़ माह पहले रवि ने मध्यस्थ के जरिये 62 हजार रुपये लेकर उसकी शादी सुरीर के गांव नगला पाती में प्रेमपाल के साथ करा दी थी।