लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की ने उठाया बड़ा खौफनाक कदम, साथी तो स्कॉर्पियों छोड़ हो गया फरार
वृंदावन के रुक्मिणी विहार स्थित कृष्णा हाइट्स में एक युवती ने 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद उसका पति मौके से फरार हो गया। ग्वालियर के रहने वाले शैलेंद्र यादव और निधि उपाध्याय लिव-इन में रह रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

जागरण संवाददाता, वृंदावन (मथुरा)। वृंदावन के रुक्मिणी विहार स्थित कृष्णा हाइट्स में किराए के फ्लैट पर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही ग्वालियर की युवती ने बुधवार सुबह पांच बजे 15वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। हादसे को देख पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। साथ ही पति की कार को कब्जे में लेकर तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक के साथ युवती का पहले विवाद हुआ। इसके बाद युवती ने कूदकर जान दे दी।
ग्वालियर के रहने वाले शैलेंद्र यादव ने 28 वर्षीय निधि उपाध्याय के साथ प्रेम विवाह किया और घर छोड़कर दोनों वृंदावन आ गए। दोनों करीब 16 महीने से रुक्मिणी विहार स्थित कृष्ण हाइट्स की 15वीं मंजिल पर स्थित दिल्ली के द्वारिका निवासी विपिन खरवंडा के 1504 नंबर फ्लैट में किराए पर रह रहे थे।
शैलेंद्र यादव ठेकेदारी करते हैं। बुधवार सुबह करीब सवा पांच बजे निधि उपाध्याय ने 15वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट से छलांग लगा दी। वह नीचे बेसमेंट के लिए जा रहे स्लोब के ऊपर लगी फाइबर की टीन पर जाकर गिरी। फाइबर की टीन के टूटने पर वह बेसमेंट के स्लोब पर जाकर गिरी। नीचे गिरते ही उनकी मृत्यु हो गई।
इसे देख कथित पति शैलेंद्र के होश उड़ गए। वह अपनी बांदा नंबर की स्कार्पियो कार छोड़ मौके से फरार हो गया। युवती के नाक और कान से खून बह रहा था। कृष्णा हाइट्स के गेट एक पर तैनात सुरक्षा गार्ड गोपाल घटना स्थल की ओर दौड़े। आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए।
मौके पर पहुंचकर सीओ सदर संदीप कुमार ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। इस दौरान युवती के कमरे से टीम को चार लाइन लिखा एक सुसाइड नोट मिला। इसमें परिवार से परेशान होना लिखा है।
सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि युवक ने प्रेम विवाह किया था। दोनों ही ग्वालियर के रहने वाले हैं। प्रथमदृष्टया लग रहा है कि दोनों में किसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। इसके चलते युवती ने आत्महत्या कर ली। युवक की कार को जब्त करके तलाश शुरू की गई है। युवती के स्वजन को सूचना दी गई है। उनके आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रेम विवाह करने पर स्वजन ने युवती से बनाई दूरी
ग्वालियर की रहने वाली निधि ने घर छोड़कर शैलेंद्र से प्रेेम विवाह किया था। युवती के स्वजन ने ग्वालियर में गुमशुदगी भी दर्ज कराई। प्रेम विवाह की जानकारी होने पर स्वजन ने युवती से दूरी बना ली थी। पुलिस ने फ्लैट से मिली पासबुक से बैंक से नंबर निकलवाया। इसके बाद स्वजन को हादसे की सूचना दी। सीओ सदर ने बताया कि स्वजन के आने के बाद आगे की जानकारी हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।