Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा में पत्नी की हत्या का राजफाश: अवैध संबंधों के ताने से तंग पति ने दोस्त संग मिलकर मारा

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 10:25 AM (IST)

    मथुरा में गेहूं के खेत में मिली महिला के शव का खुलासा हो गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों को लेकर पत्नी के ताने से परेशान पति ने अपने दोस्त के स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। रिफाइनरी क्षेत्र में गेहूं के खेत से बरामद महिला के शव के मामले में पुलिस ने राजफाश कर दिया है। अवैध संबंध का ताना देने से परेशान पति ने ही दोस्त से मिलकर पत्नी की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से दोस्त घायल हो गया है।पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बिना नंबर कि बाइक बरामद की है।

    पति व दोस्त मुठभेड़ में गिरफ्तार

    रिफाइनरी सीओ अनिल कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर को रांची बांगर से करनावल रोड पर सड़क किनारे गेहूं के खेत में करीब 40 वर्षीय महिला का शव मिला था। शरीर पर चोट के निशान मिले थे। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतका की पहचान राकेश की पत्नी अनीता निवासी फतेहपुरा थाना बलदेव के रूप में हुई।

    गला घाेंटकर मारा और शव फेंक गए

    जांच में सामने आया कि अनीता की हत्या उसके पति राकेश और उसके दोस्त ललित उर्फ मंगल ने मिलकर की थी। दोनों ने 27 दिसंबर की रात अनीता की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव वहीं फेंक दिया। सोमवार रात बरेली हाईवे बाइपास कोयला अलीपुर कट के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान ललित उर्फ मंगल गोली लगने से घायल हो गया। जबकि राकेश को गिरफ्तार किया गया।

    अवैध संबंधों के चलते हत्या

    सीओ अनिल कुमार ने बताया, किपूछताछ में आरोपित राकेश ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पत्नी की चचेरी बहन से उसके अवैध संबंध हो गए। दोनों से एक बेटी भी हुई है। चचेरी बहन की शादी घरवालों ने दूसरी जगह करा दी है। पत्नी इसी बात को लेकर हमेशा ताने मारा करती थी। इस पर उसकी हत्या कर दी।

    यह भी पढ़ें- पत्नी-प्रेमी ने मिलकर सिर काटकर बोरवेल में फेंका, फिरोजाबाद में अवैध संबंधों के चलते हुई खाैफनाक हत्या