Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, कार्यक्रम में भीड़ जुटाने में जुटे भाजपाई

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:24 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे। डीएम और एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। भाजपा कार्यकर्ता भीड़ जुटाने की तैयारी में हैं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। अधिकारियों ने उद्योग केंद्र और प्रदर्शनी परिसर का भी निरीक्षण किया। भाजपा ने कार्यकर्ताओं की संख्या उपलब्ध कराने को कहा है ताकि युवा सम्मेलन में अधिक भीड़ जुटाई जा सके।

    Hero Image
    डीएम और एसएसपी ने मुख्यमंत्री के आगमन की व्यवस्थाएं देखीं।

    जागरण टीम, मथुरा/फरह। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में आ रहे हैं। कार्यक्रम तय होने के बाद डीएम और एसएसपी रविवार को दीनदयाल धाम पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। वहीं भाजपाई भी कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की तैयारी में जुट गए हैं। बैठक कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम पंडाल, हेलीपैड, प्रदर्शनी स्थल और उद्योग केंद्र का किया निरीक्षण

    रविवार की दोपहर दो बजे दीनदयाल धाम पहुंचे डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर स्मारक समिति के निदेशक सोनपाल से मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की जानकारी जुटाई। अधिकारियों ने इस दौरान उद्योग केंद्र, प्रदर्शनी परिसर, हेलीपैड के अलावा विराट युवा सम्मेलन कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाएं देखीं। उद्योग केंद्र में तैयार किए जा रहे उत्पादों की विशेषता जानी।

    भाजपा ने बैठक कर भीड़ जुटाने का लक्ष्य किया तय, सौंपी जिम्मेदारियां

    मेला समिति के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आने-जाने के रास्ते की जानकारी दी। उनके साथ एडीएम वित्त एवं राजस्व डा़ पंकज कुमार वर्मा, सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा, मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य लोकेश्वर प्रताप सिंह, नरेश कटारा, जगमोहन पाठक मौजूद रहे।

    कार्यकर्ताओं की संख्या उपलब्ध कराने को कहा

    वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भाजपा जिला व महानगर की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ने कहा कि पदाधिकारियों से सोमवार को अपने-अपने मंडलों की बैठक कर कार्यकर्ताओं की संख्या तय कर इसकी जानकारी जिला महामंत्री को उपलब्ध कराएं।

    महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने वाहनों के मुखिया का नाम भी उपलब्ध कराएं, ताकि युवा सम्मेलन में अधिक भीड़ जुटाई जा सके।

    मेला समिति के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने भीड़ की संख्या बताने को कहा, ताकि उसी के अनुरूप व्यवस्था की जा सके। संचालन जिला महामंत्री महीपाल सिंह तरकर ने किया। सुरेश तरकर, नरेश कटारा, लाल सिंह, पारस ठाकुर, मनीष ओझा मौजूद रहे।