Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मऊ में फर्जी पाए गए तीन अध्यापकों पर केस के लिए डीआइओएस ने जारी किया पत्र

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 05:54 PM (IST)

    मऊ में फर्जी अध्यापकों की सेवा समाप्ति के बाद एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं। वर्ष 2014 में फर्जी अंक पत्र और प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले तीन सहायक शिक्षकों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। जांच में पाया कि शिक्षकों ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से नौकरी प्राप्त की थी।

    Hero Image
    उनकी सेवा समाप्त करने के बाद अब रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

    जागरण संवाददाता, मऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने फर्जी कागजात के आधार पर नौकरी पाने वाले राजकीय माध्यमिक स्कूल के तीन सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्ति के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद ने संबंधित विद्यालयों को एफआइआर दर्ज करने के लिए पत्र जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें सारनाथ में बाइक सवार बदमाशों ने कालोनाइजर को मारी गोली, अस्‍पताल में मौत, देखें वीड‍ियो...

    जनपद के तीन अलग-अलग स्कूलों में तैनात सहायक अध्यापकों के अंक पत्र, प्रमाण पत्र कूटरचित व फर्जी मिलने पर शासन स्तर से कार्यवाही की गई है। इससे माध्यमिक शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जांच में पाया कि देवदह स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गणित विज्ञान के सहायक अध्यापक विनय कुमार यादव, चककुचाई स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जीव विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक विवेक सिंह व बड़रांव कटिहारी स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कालेज की हिंदी विषय की सहायक अध्यापिका अनीता रानी ने वर्ष 2014 में भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के आधार पर फर्जी कागजात के आधार पर नौकरी प्राप्त की।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में दुर्गाकुंड इमामबाड़ा जमीन विवाद में नया मोड़, शिया सेंट्रल वफ्फ बोर्ड की जमीन होने का दावा

    इसकी जानकारी होने पर सहायक शिक्षकों के अंक पत्र व प्रमाण की जांच कराई गई। जांच में तीनों सहायक अध्यापकों के कागजात कूटरचित व फर्जी मिले। इस पर विभाग की तरफ पत्र जारी कर तीनों की सेवा समाप्त कर दी गई। साथ ही शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने तीनों शिक्षकों पर केस दर्ज कराने व रिकवरी का आदेश जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद ने बताया कि शिक्षा निदेशक के पत्र के आधार संबंधित प्रधानाचार्यो को केस दर्ज कराने के लिए पत्र जारी किया जा रहा है। साथ ही वित्त विभाग से अभिलेख मंगाकर तीनों लोगों के विरूद्ध जल्द ही रिकवरी की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में जेल से छूटते ही रौनक अली ने फ‍िर से हिंदू किशोरी का कर ल‍ि‍या अपहरण