Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mau News: ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार पत‍ि-पत्नी की मौत, वाहन छोड़कर ट्रेलर चालक फरार, FIR दर्ज

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 08:31 AM (IST)

    यूपी के मऊ ज‍िले में मंगलवार की शाम लगभग छह बजे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौके पर मौत हो गई। इसकी जानकारी मितले ही स्वजन में कोहराम मच गया। आजमगढ़ जनपद के पूनापार गांव निवासी 29 वर्षीय पवन कुमार सिंह अपनी पत्नी 26 वर्षीय रिंकी सिंह को लेकर अपने ससुराल पिलखी वरूणा जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।

    Hero Image
    हादसे में बाइक सवार दंपती की मौके पर मौत। - सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, थलईपुर (मऊ)। हलधरपुर थाना क्षेत्र के गड़वा मोड़ के पास मंगलवार की शाम लगभग छह बजे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौके पर मौत हो गई। इसकी जानकारी मितले ही स्वजन में कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ जनपद के पूनापार गांव निवासी 29 वर्षीय पवन कुमार सिंह अपनी पत्नी 26 वर्षीय रिंकी सिंह को लेकर अपने ससुराल पिलखी वरूणा जा रहा था। इसी दौरान मऊ से बलिया की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इसकी वजह से बाइक सवार दंपती सड़क पर गिर गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। इतने में चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती के शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।

    वहीं, मौके पर खड़े ट्रक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने लाई। बाइक चलाने के दौरान युवक हेलमेट भी लगाया था। पुलिस ने दंपती के मौत के मामले में स्वजन की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई।