Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मऊ में सुनवाई न होने पर नाराज हुआ शख्स, कोबरा सांप लेकर पहुंचा कलेक्ट्रेट

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:49 AM (IST)

    मऊ में एक वृद्ध व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने के लिए जिला पूर्ति विभाग की मनमानी से परेशान होकर कलेक्ट्रेट में कोबरा सांप लेकर पहुँच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध को शांत किया और सांप को जंगल में छुड़वाया। राधेश्याम मौर्य नामक इस व्यक्ति का राशन कार्ड ईकेवाईसी के नाम पर रद्द कर दिया गया था जिसके बाद से वह लगातार विभाग के चक्कर काट रहा था।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, मऊ। जिला पूर्ति विभाग की मनमानी से एक उपभोक्ता इस कदर परेशान हो गया कि उसने गुरुवार को कलेक्ट्रेट क्षेत्र में कोबरा सांप लेकर पहुंचने का साहस किया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने वृद्ध को समझा-बुझाकर शांत किया और सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि वृद्ध राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के लिए काफी परेशान था और यह तरकीब अपनाई थी। फिलहाल, उसे समझाकर वापस भेज दिया गया है। शहर कोतवाली के तहसील कार्यालय के पास रहने वाले राधेश्याम मौर्य का राशन कार्ड पिछले एक साल से ई-केवाइसी के नाम पर निरस्त कर दिया गया था।

    इसके बाद से वह लगातार जिला पूर्ति विभाग का चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। सुनवाई न होने से आहत होकर राधेश्याम ने कोबरा सांप पकड़ लिया और उसे पालीथिन में बंद कर जिला पूर्ति कार्यालय की ओर निकल पड़ा।

    तहसील के कुछ आगे जाने पर एक परिचित से बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह सांप लेकर जिला पूर्ति कार्यालय जा रहा है। इस पर परिचित व्यक्ति ने चिंता जताई और कारण पूछा। किसी ने इस घटना की सूचना शहर कोतवाल को दी।

    उन्होंने पुलिस चौकी इंचार्ज विवेक राव सूर्यवंशी को तुरंत वृद्ध तक पहुंचने का निर्देश दिया। चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध को समझाया और सांप को जंगल में छोड़ दिया।