सरकार का बड़ा एलान, इन 9 गांवों को मिलने जा रही है BSNL की हाई-स्पीड इंटरनेट की सौगात
मऊ में पायलट प्रोजेक्ट के तहत हर ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। पहले चरण में चयनित गांवों में अक्टूबर से डिजिटल सेवाएं शुरू होंगी। BSNL द्वारा संचालित इस परियोजना का उद्देश्य ग्राम पंचायतों के कामकाज को पारदर्शी बनाना है। प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य स्थानों पर सब्सिडी पर कनेक्शन दिए जाएंगे जिससे गांवों को डिजिटल मॉडल के रूप में विकसित किया जा सके।

जागरण संवाददाता, मऊ। पायलट प्रोजेेक्ट के तहत हर ब्लाक के की एक ग्राम पंचायत को इंटरनेट सेवा से समृद्ध बनाया जाएगा। इसके तहत प्रथम चरण में हर ब्लाक के एक-एक गांवों का चयन किया गया है। इसके तहत कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अक्टूबर माह से इन गांवों में डिजिटल सेवाएं चालू हो जाएंगी।
प्रधानमंत्री द्वारा गांवों को डिजिटल करने की घोषणा के बाद सरकार के सहयोग से भारत संचार निगम लिमिटेड ने कार्य शुरू कर दिया है। दूर संचार विभाग इन गावों को संचार माध्यमों से समृद्ध बना कर डिजिटल माडल गांव के रूप में विकसित करेगा।
इसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों की कार्य प्रणाली को पारदर्शी बनाना व इसमें सुधार लाना है। चयनित गांवों में परदहां ब्लाक के कुशमौर, कोपागंज ब्लाक के इंदारा, रतनपुरा ब्लाक के हलधरपुर, रानीपुर ब्लाक के खुरहट, मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के भुजहीं, घोसी के मझवारा, फतहपुर मंडांव के नंदौर, दोहरीघाट के गोंठा व बड़रांव ब्लाक के बड़रांव गांव शामिल हैं।
इन सभी गावों में भारत संचार निगम द्वारा इंटरनेट सेवा बहाल करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। अक्टूबर माह तक इस कार्य को पूरा कर इन गावों में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।
इन-इन स्थानों पर दी जाएंगी सुविधाएं
गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन सहित गांव के 10 सरकारी व 10 गैस सरकारी लोगों को सब्सिडी पर कनेक्शन दिया जाएगा। इसकी देख-रेख की जिम्मेदारी सरकारी संस्थाओं पर तैनात कर्मचारी व ग्राम प्रधान को सौंप दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त वहां संचालित पांच दुकानों को भी इंटरनेट की सब्सिडी वाली सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त गांव में अन्य लोगों को बिना सब्सिडी का कनेक्शन दिया जाएगा।
जिले में मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर सभी ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी को इसका इंचार्ज बनाया गया है। इन सभी चयनित स्थानों पर तेजी से कार्य कराया जा रहा है। अक्टूबर माह में यहां के लोगों को ये सुविधाएं मिलने लगेंगी।
यशवंत कुमार, एजीएम दूर संचार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।