PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्यघर योजना में लापरवाही पर नहीं बख्शे जाएंगे अधिकारी, BDO के निर्देश
मऊ के फतहपुर मंडाव में बीडीओ अनिल कुमार मौर्य ने पीएम सूर्यघर योजना को लेकर लापरवाही बरतने वाले सचिवों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए इस योजना को धरातल पर उतारें अन्यथा वेतन रोकने और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने 31 अगस्त तक योजना को पूरा करने का निर्देश दिया और खराब प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त की।

जागरण संवाददाता, मऊ। फतहपुर मंडाव विकास खंड मुख्यालय पर शुक्रवार को समीक्षा बैठक में खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोगों को पीएम सूर्यघर योजना से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए इसको धरातल पर फलीभूत करें। इसमें लापरवाही बरतने वाले सचिवों का वेतन रोकने के साथ ही दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में बीडीओ ने कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्र ग्राम पंचायतों में अभी धरातल पर फलीभूत होता नहीं दिखाई पड़ रहा है। जो सीधे तौर पर लापरवाही का द्योतक है। 31 अगस्त तक अगर यह योजना धरातल पर फलीभूत नहीं हुआ तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कुछ सचिवों ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन में बिजली विभाग, बैंक और वेंडर द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। इस पर बीडीओ ने कहा कि आप लिखित शिकायत करें जिला स्तरीय अधिकारी को इससे अवगत कराकर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
बीडीओ ने फैमिली आईडी की खराब प्रगति वाले सचिवों को तेजी के साथ कार्य करते हुए लक्ष्य पूरा करने के लिए कहा। गोशाला के लिए तथा आंगनबाड़ी भवन के लिए धन स्थानांतरण करने के लिए कुछ सचिवों को अविलंब भुगतान करने की हिदायत दी गई।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि पोषण वाटिका का निर्माण के साथ ही आंगनबाड़ी भवन का निर्माण अविलंब पूरा कराया जाएं।
इस दौरान एडीओ पंचायत पंकज मल्ल, एडीओ एसटी रवि शुक्ल, एपीओ अजय पाल उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।