मऊ में मतांतरण की कोशिश नाकाम, दो लोग हिरासत में, धार्मिक सामग्री भी बरामद
मऊ जिले में बजरंग दल और विहिप की सक्रियता से 15 दिन में मतांतरण का दूसरा प्रयास विफल हुआ। सलाहाबाद रोड पर प्रार्थना सभा में मतांतरण किया जा रहा था जहाँ से पुलिस ने धार्मिक सामग्री बरामद की और दो लोगों को हिरासत में लिया। आरोप है कि कुछ लोग बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे।

जागरण संवाददाता, मऊ। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद की सक्रियता से 15 दिनों के भीतर जिले में मतांतरण का दूसरा प्रयास रविवार को विफल हुआ है। जिला मुख्यालय पर पुलिस की नाक के नीचे सलाहाबाद रोड स्थित छोटी कंहरिया में विद्युत विभाग के कार्यालय के समीप प्रार्थना सभा में मतांतरण किया जा रहा था। पुलिस ने इसाई धर्म ग्रंथ सहित धार्मिक प्रतीक व अन्य प्रचार सामग्री बरामद किया है। साथ ही दो लोगों को हिरायत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बदलापुर थाने में जन्माष्टमी पर चल रहा था "मुझे नौ लक्खा मंगा दे....", अश्लील डांस पर कोतवाल हो गए निलंबित
दरअसल दो माह से नियामुपुर चकजीवन निवासी श्याम कुमार राजभर व सलाहाबाद के रवि शंकर बड़ी कंहरिया अलीनगर के आकाश कुमार को ईसाई धर्म अपनाने को बहला-फुसला रहे थे। रविवार को उसे जबरन सलाहाबाद में जेल रोड पर आयोजित प्रार्थना सभा स्थल पर ले गए। यहां पर प्रार्थना सभा में लगभग 60-70 लोग उपस्थित थे। वहां पर एक फादर अपनी लच्छेदार बातों से सभी काा मतिभ्रमित कर इसाईधर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा था। यह देख कर आकाश ने बजरंग दल व विहिप के लोगों को सूचना दी।
यह भी पढ़ें : वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के पास मशीनगन का हिस्सा मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांशु सिंह तेजस व विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पास मणि सिंह दीपू पुलिस बल के साथ प्रार्थना सभा में पहुंचे। पुलिस को देखते ही आयोजक विवाद करने लगे। हालांकि आकाश सहित कुछ अन्य ने पूरी कलई खोल दिया। आकाश ने घटना के बाबत तहरीर दिया है। इस मामले में शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया की दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ताकि अन्य शामिल लोगों की शिनाख्त की जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।