Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मऊ में परदादी और प्रपौत्र की एक साथ उठी अर्थी, किशोर के आकस्मिक निधन के बाद परदादी ने भी सदमे में दम तोड़ा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:14 PM (IST)

    मऊ के रानीपुर क्षेत्र के भिलहिली भतड़ी गांव में एक ही घर से 17 वर्षीय प्रपौत्र और 85 वर्षीय परदादी की अर्थी एक साथ उठी जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। विक्की सरोज दिल्ली में पढ़ाई करता था सीढ़ियों से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    दोनों का अंतिम संस्कार गाजीपुर के राजघाट पर किया गया।

    जागरण संवाददाता, करहां (मऊ)। जनपद के रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत भिलहिली भतड़ी चकभतड़ी गांव में मंगलवार को उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब एक ही घर से 17 वर्षीय प्रपौत्र और 85 वर्षीय परदादी की एक साथ अर्थी उठी। ज‍िसे भी जानकारी हुई सभी दुखी नजर आए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के इतिहास में शायद ही कभी किसी ने ऐसा मंजर देखा हो, जहां एक पीढ़ी की शुरुआत और दूसरी पीढ़ी का अंत एक साथ श्मशान की ओर चला गया हो। स्वजन के अनुसार, विक्की सरोज अपने पिता श्यामसुंदर सरोज के साथ दिल्ली में रहकर कक्षा 11 की पढ़ाई कर रहा था।

    सोमवार अलसुबह वह जब नींद से उठा तो घर की सीढ़ियों पर झाड़ू लगाते समय अचानक संतुलन खो बैठा और गिरकर बेहोश हो गया। स्वजन उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया गया।

    यह भी पढ़ेंGST में छूट से घोड़ी चढ़ना भी हुआ सस्‍ता, घराती-बाराती तक लाखों की होगी बचत, शादी के खर्च का बदला हुआ गण‍ित समझें

    दिल्ली से जैसे ही यह दुखद सूचना गांव में पहुंची, वैसे ही विक्की की 85 वर्षीय परदादी सोमारी देवी यह आघात सह न सकीं। सूचना मिलते ही उनका दिल बैठ गया और मौके पर ही उनकी भी हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई। गांव में एक ही दिन, एक ही घर में दो जनाजे उठते देख हर आंखें नम हो गईं।

    यह भी पढ़ें सूर्य कुमार यादव बने स‍ियासत के केंद्र ब‍िंंदु, अब सपा सांसद ने बता द‍िया ‘पीडीए का साथी’

    मंगलवार की सुबह, जब विक्की का शव गांव लाया गया, तो पहले से तैयार परदादी सोमारी देवी की अर्थी के साथ उसे अंतिम यात्रा के लिए गाजीपुर के राजघाट ले जाया गया, जहां दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

    होनहार और मिलनसार था विक्की, सौम्य व्यवहार के लिए जानी जाती थीं परदादी

    गांव के लोगों ने बताया कि विक्की होनहार और मिलनसार छात्र था और उसकी परदादी सोमारी देवी पूरे मोहल्ले में अपने सौम्य व्यवहार के लिए जानी जाती थीं। दोनों की एक साथ मौत से परिवार ही नहीं, पूरा गांव स्तब्ध है। घर में कोहराम मचा है और परिजन अभी भी इस दुगने शोक को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें यह क्‍या, समय से पहले ही लौटने लगा मानसून, मौसम व‍िभाग ने साझा की चौंकाने वाली जानकारी