Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP STF ने 50 हजार इनामी बदमाश को क‍िया ग‍िरफ्तार, एक साल चल रहा था फरार

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 12:09 PM (IST)

    आजमगढ़ जनपद के रानी के सराय थाना क्षेत्र के आवंक निवासी आरिफ उर्फ आशिफ उर्फ तेरे नाम एक साल से फरार चल रहा था। इसे पकड़ने के लिए एसटीएफ टीम को लगाया गया था। आरोपित की लोकेशन सर्विलांस से रानीपुर थाना क्षेत्र में मिली। इसके बाद एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर सीओ प्रमेश शुक्ल के नेतृत्व वाली टीम ने छापेमारी की।

    Hero Image
    एसटीएफ की ग‍िरफ्त में आया आरिफ उर्फ आसिफ।

    संवाद सहयोगी, मऊ। यूपी एसटीएफ ने रविवार को शाम चार बजे के करीब 50 हजार के इनामिया अपराधी को रानीपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा से धर दबोचा। वह पशु और नशीले पदार्थो की तश्करी के मामले में वांछित चल रहा था। यह आराेपित आजमगढ़ जौनपुर सहित दूसरे जनपदों की पुलिस के सिर दर्द बन चुका था। इसको पकड़ने के लिए पुलिस लगातर दबिश दे रही थी, लेकिन नाम और वेष बदल-बदल कर भाग फिर रहा था। अलग-अलग जनपदों मेंं रहने की वजह से पुलिस की पकड़ से दूर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ जनपद के रानी के सराय थाना क्षेत्र के आवंक निवासी आरिफ उर्फ आशिफ उर्फ तेरे नाम एक साल से फरार चल रहा था। इसे पकड़ने के लिए एसटीएफ टीम को लगाया गया था। आरोपित की लोकेशन सर्विलांस से रानीपुर थाना क्षेत्र में मिली। इसके बाद एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर सीओ प्रमेश शुक्ल के नेतृत्व वाली टीम ने छापेमारी की।

    इसमें आरोपित को घेराबंदी कर गोकुलपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर प्रदेश के कई जनपदों में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। टीम में उपनिरीक्षक जावेद आलम, उपनिरीक्षक चन्द्र प्रकाश मिश्र, मुख्य आरक्षी मुनेन्द्र सिंह, बरनाम, यशवन्त कुमार सिंह शामिल थे।

    दो अंतरप्रांतीय चोर गिरफ्तार, नकदी व मोबाइल बरामद

    संवाद सूत्र, घोसी (मऊ)। अपराध निरीक्षक मोतीलाल पटेल ने हमराही हेड कांस्टेबल चंदन कुमार, सिपाही प्रदीप कुमार, आनद पांडेय व प्रवीण कुमार के सहयोग से रविवार की सुबह झांसा देकर आभूषण आदि लेकर फरार हो जाने वाले बिहार निवासी दाे शातिर चोरों को नगर के मधुृबन मोड़ के समीप गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से पुलिस टीम ने आठ हजार रुपये नकद व तीन मोबाइल भी बरामद केिया।

    नगर के मलिक टोला में दो ठग आभूषणों की सफाई करने की आवाज देते हुए इम्तेयाज के घर पहुंचे। उनकी पत्नी रोशनी देवी ने अपना, अपनी बहू व पुत्री के सोने की चेन, लाकेट, अंगूठी व बाली लेकर अपने सामने सफाई कराने लगीं। सफाई के दौरान एक ने हथेली पर लिया पाउडर फूंक से उड़ाया। पाउडर वहां पर उपस्थित सभी की आंखों में चला गया। इसके चलते कुछ देर के लिए सभी को दिखाई देना बंद हो गया। उधर ठग सारा जेवर लेकर चलते बने। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

    उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कोतवाली के अपराध निरीक्षक दोनों ठगों की टोह में लगे थे। संयोग ऐसा कि अलसुबह मुखबिर ने दोनों के नगर के मधुबन मोड़ के समीप होने की सूचना दिया। पुलिस ने इस घटना में लिप्त बिहार के खगड़िया के थाना महेशखुट के गोविंदपुर निवासी श्रीषमुनि शाह व अभिमन्यु गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पु़लिस ने आठ हजार रुपये व दो स्मार्ट व एक की पैड मोबाइल बरामद किया है। दोनों को न्यायालय भेज दिया गया है।