Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, पैर में लगी गोली; 32 बोर की पिस्टल व खोखा बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 03:51 PM (IST)

    पूर्वांचल में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी से बुधवार की देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लग गई।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, पैर में लगी गोली

    जागरण संवाददाता, मऊ : पूर्वांचल में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी से बुधवार की देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रानीपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी 26 वर्षीय अरुण राजभर उर्फ दाढ़ी के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल किया गया रेफर

    तत्काल पुलिस ने घायल को रानीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने घायल बदमाश के पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक व एक 32 बोर की पिस्टल व खोखा बरामद किया।

    बुधवार की रात करीब 9:45 बजे चौकी इंचार्ज अजीत दुबे कांस्टेबिल अनिल कुमार व विकास यादव संग काझा-पड़री मार्ग पर गोदाम के पास वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे। तभी गमछा से मुंह बांधे हुए बिना नंबर प्लेट की बाइक आती दिखी। पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने चौकी इंचार्ज को लक्ष्य कर फायर कर पड़री की तरफ भागे।

    चौकी इंचार्ज पर झोंकी फायर

    इसी दौरान थानाध्यक्ष रानीपुर राजकेशर सिंह क्षेत्रभ्रमण कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि बदमाश चौकी इंचार्ज पर फायर कर पड़री से असलपुर की तरफ भाग रहे है। सूचना पर थोड़ी देर बाद थानाध्यक्ष व स्वाट टीम पड़री मार्ग पर चेकिंग करने लगी। थोड़ी देर बाद एक बाइक आती दिखी।

    पुलिस बल को देखते ही बदमाशों ने फायर कर दिया। एक गोली सरकारी गाड़ी में लगी। बदमाशों ने कई राउंड फायर किया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई। घायल को सीएचसी ले जाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर अंधेरे का लाभ उठाते दूसरा बदमाश बढ़हल पुलिया के बगल का निवासी अमित यादव फरार हो गया।