मेरठ में Jolly LLB 3 के ट्रेलर लांच पर पहुंचेंगे अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी रहेंगे साथ
सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर लॉन्च करने मेरठ आ रहे हैं। वह शापरिक्स मॉल स्थित वेव सिनेमा में ट्रेलर लॉन्च करेंगे जिसमें उनके साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। अक्षय कुमार पत्रकारों से भी बातचीत करेंगे। फिल्म में अक्षय और अरशद वकील और सौरभ न्यायाधीश की भूमिका में हैं। कार्यक्रम के बाद टीम दिल्ली रवाना हो जाएगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाओं में रिलीज हो रही जाली एलएलबी थ्री के ट्रेलर लांच को लेकर बुधवार को फिल्म के हीरो और सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ मेरठ के शापरिक्स माल स्थित वेव सिनेमा में आ रहे हैं। वह ट्रेलर लांच करेंगे और इसके बाद पत्रकार वार्ता करेंगे। उनका करीब आधे घंटे का कार्यक्रम रहेगा।
वेव सिनेमा के मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि जाली एलएलबी थ्री का ट्रेलर बुधवार को लांच किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत मेरठ के शापरिक्स माल स्थित वेव सिनेमा से हो रही है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर फिल्म के हीरो अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला आ रहे हैं। तीन से चार मिनट का ट्रेलर दिखाया जाएगा।
इसके बाद 15 से 20 मिनट तक अक्षय कुमार पत्रकार वार्ता करेंगे। मैनेजर संजीव ने बताया कि इस कार्यक्रम को इवेंट एजेंसी ट्रेजी ने कराया है। बता दें कि जाली एलएलबी थ्री में अक्षय कुमार और अरशद वारसी अधिवक्ता बने हुए है। वहीं, सौरभ शुक्ला न्यायाधीश का किरदार निभा रहे हैं। कार्यक्रम के बाद अक्षय कुमार की टीम दिल्ली के लिए निकल जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।