Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhuvneshwar Kumar: मेरठ के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार बने RCB की जीत के नायक, ये र‍िकॉर्ड भी क‍िया अपने नाम

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 03:30 PM (IST)

    मेरठ के भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 14 मैचों में 17 विकेट लिए जिसमें 33 रन पर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। भुवनेश्वर ने पंजाब के खिलाफ महत्वपूर्ण ओवर में दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। समीर रिजवी ने भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    आरसीबी की जीत के नायक बने मेरठ के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता तो मेरठ के भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी को खेल प्रेमियों ने खूब सराहा। पंजाब को अंतिम चार ओवर में जीत के लिए 54 रन की आवश्यकता थी। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर को गेंद थमाई तो उन्होंने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही पंजाब के नेहाल वढ़ेरा को क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट कराकर आरसीबी को मैच फिर वापिस ला दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुवी ने ओवर की चौथी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को छह रन के स्कोर पर यश दयाल के हाथों कैच आउट कर पंजाब को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। आरसीबी ने यह मैच छह रन से जीता। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए। एक्स (ट्विटर) पर भी भुवनेश्वर ट्रेंडिंग पर रहे।

    आईपीएल में भुवनेश्वर के साथ समीर रिजवी ने दिल्ली कैपिटल्स में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। भुवनेश्वर ने आरसीबी को फाइनल जिताने में अहम भूमिका निभाई तो समीर ने एक लीग मैच में पंजाब के खिलाफ 25 गेंद में नाबाद 58 रन की पारी खेलकर टीम की जीत दिलाई थी। भुवनेश्वर ने आइपीएल 2025 सीजन में कुल 14 मैच खेले जिसमें उन्होंने 9.28 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट लिए। सीजन में उन्होंने कुल 52 ओवर किए जिसमें 33 रन पर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

    वहीं, समीर रिजवी ने सीजन में पांच मैच खेले जिसमें उन्होंने चार पारियों में 153.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए। दिल्ली के खिलाफ 58 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। दिल्ली ने 95 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। इस सीजन में आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड के बाद भुवनेश्वर सबसे सफल गेंदबाज रहे। जोश ने 12 मैच में 22 विकेट लिए तो भुवनेश्वर ने 17 विकेट लिए। वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए कर्ण शर्मा ने छह मैच में 8.53 की इकोनामी से सात विकेट लिए। इस सीजन में उनका बेस्ट बालिंग फिगर 23 रन पर तीन विकेट रहा। मुंबई ने उन्हें 50 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था।

    सर्वाधिक 1793 डॉट बाल निकालने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर के नाम

    वर्ष 2011 में आईपीएल डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर अपने करिअर में 190 मैच खेल चुके हैं। अपने करिअर में 198 विकेट लेकर भुवनेश्वर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर है। 220 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल पहले नंबर पर है। आइपीएल 2025 सीजन में रायल चैलेंजर बैंगलुरू ने उन्हें 10.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। इस सीजन में उन्होंने 17 विकेट लिए।

    वहीं, 2017 का आईपीएल सीजन भुवनेश्वर के लिए स्वर्णिम साबित हुआ। जिसमें उन्होंने अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 14 मैच में 26 विकेट लिए थे। सबसे ज्यादा डॉट बाल निकालने का रिकॉर्ड भी भुवनेश्वर कुमार के ही नाम है। उन्होंने आइपीएल के इतिहास में 190 मैच में 7.69 की इकोनामी से गेंदबाजी कर सर्वाधिक 1793 डाट बाल निकाली है। भुवनेश्वर ने दो बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लिए है।