मुजफ्फरनगर में मिलावटी तेल की शिकायत पर बायो डीजल पंप किया गया सील
सोमवार को पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार व नायब तहसीलदार इंद्र देव शर्मा टीम के साथ लक्सर हाईवे पर सुवाहेड़ी के पास स्थित शाह ट्रेडर्स बायो डीजल पंप पर पहुंचे। पंप पर मिलावटी तेल बिक्री तथा अवैध संचालन की शिकायत अधिकारियों से की गई थी।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी में बायो डीजल पंप नियमानुसार संचालित न होने पर पूर्ति निरीक्षक ने इसे सीज कर दिया। कार्रवाई से तेल के अवैध धंधे में जुड़े लोगों में अफरातफरी मची है। सोमवार को पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार व नायब तहसीलदार इंद्र देव शर्मा टीम के साथ लक्सर हाईवे पर सुवाहेड़ी के पास स्थित शाह ट्रेडर्स बायो डीजल पंप पर पहुंचे। अनुज कुमार ने बताया कि पंप पर मिलावटी तेल बिक्री तथा अवैध संचालन की शिकायत अधिकारियों से की गई थी।
पंप कर हुई ये कार्रवाई
इसी जांच को टीम पंप पर पहुंची थी। मौके पर उपस्थित पंप कर्मी इमरान बायो डीजल पंप से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया, इसलिए टीम ने पंप सील कर दिया। पंप पर एक ड्रम में भरे पेट्रोल के साथ 25 लीटर खुला पेट्रोल भी मिला। इस दौरान लेखपाल संजीव शर्मा, हलका इंचार्ज वीरेंद्र सिंह फोर्स के साथ रहे। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि मिलावटी तेल, अभिलेखीय साक्ष्यों एवं अन्य कार्यवाही संबंधी जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि तेल का अवैध धंधा करने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
एक मामला यह भी
मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी में बुढ़ाना पूर्ति निरीक्षक और पुलिस ने संयुक्त रूप से रियावली नंगला में छापा मारकर अवैध पेट्रोल पंप पकड़ा। टीम ने भूमिगत टैंक के साथ डीजल-पेट्रोल मापने के यंत्र और उपकरण बरामद किए थे। सभी सामान को सील कर राशन डीलर की सुपुर्दगी में दिया गया। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। इस प्रकरण में दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
यह सब हुआ बरामद
पूर्ति निरीक्षक बुढ़ाना नरेंद्र प्रताप सिंह ने रतनपुरी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि दो जुलाई को वह गांव रियावली नंगला में गए थे। उन्होंने रियावली नंगला रोड पर दानिश पुत्र शाहिद को अवैध रूप से डीजल और पेट्रोल बेचते हुए पकड़ा है। मौके से शाहिद पुत्र मकसूद के मकान के अहाते से एक भूमिगत टैंक, डिस्पोसिंग यूनिट, दो ड्रम 400 लीटर पेट्रोल से भरे तथा एक ड्रम 100 लीटर डीजल बरामद किया गया। आरोपित मशीन लगाकर गांव में ही पेट्रोलियम पदार्थ की ब्रिकी कर रहे थे। इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। छापेमारी के दौरान एक कमरे से उपकरण और यंत्र भी मिले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।