Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर में जमीन के बंटवारे पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तलवारें भी चलीं, नौ लोग घायल

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 12:30 PM (IST)

    Clash In Saharanpur सहारनपुर में शुक्रवार को जमीन के बंटवारे के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    सहारनपुर के बेहट में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई।

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। Clash In Saharanpur सहारनपुर के बेहट में शुक्रवार की सुबह जमीन के बंटवारे के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। संघर्ष के दौरान दो पक्षों के बीच तलवारें भी चलीं और आरोप है कि इस दौरान तेजाब भी फेंका गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई दिनों से चल रहा था विवाद

    बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालपुर में महमूद और दिलशाद पक्ष के बीच मुख्य मार्ग के किनारे जमीन का बंटवारा अपने पक्ष में कराने को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष ने मुख्य मार्ग के किनारे अपने हिस्से में बरसीम की बुवाई कर ली थी। जिसकी दूसरे पक्ष ने रात में जुताई कर दी। बरसीम की बुवाई करने वाला पक्ष जब शुक्रवार की आज सुबह खेत पर पहुंचा तो दोनों पक्षों में टकराव हो गया।

    घायलों को जिला अस्‍पताल भेजा गया

    संघर्ष इतना बढ़ा कि पहले तलवारे चल गई और दूसरे पक्ष का आरोप है कि उन पर तेजाब फेंका गया। दोनों पक्षों के नौ लोग घायल अवस्था में सीएचसी लाए गए हैं। जिनमें एक पक्ष के पांच लोगों को झुलसे हुए हालत में 108 एंबुलेंस सीएचसी लेकर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों में अधिकतर को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।