Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: यूपी उपचुनाव के बीच बसपा में बड़ी कार्रवाई, मेरठ से तीन पदाधिकारियों को किया निष्कासित

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 01:44 PM (IST)

    Meerut News In Hindi बसपा में बड़ी कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तीन पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया। निष्कासित नेताओं में पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर सिंह शामिल हैं। एक ऑडियो क्लिप सामने आई थी जिसमें मुनकाद अली के बेटे की शादी में जाने से मना किया जा रहा था।

    Hero Image
    UP News: मायावती का फाइल फोटो इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रदेश में उपचुनाव के बीच बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बड़ी कार्रवाई कर दी। पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी के तीन पदाधिकारियों को बसपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। यह कार्रवाई एक आडियो प्रसारित होने के बाद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निष्कासित किए गए पदाधिकारियों में पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर सिंह शामिल हैं। इन नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर बसपा के जिला अध्यक्ष मोहित जाटव ने पत्र जारी किया है। दरअसल, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम के साथ बसपा के पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें मुनकाद अली के बेटे की शादी में जाने से रोकने की बात की जा रही है।

    मुनकाद अली की बेटी लड़ रही है मीरापुर उपचुनाव

    ऑडियो में कहा जा रहा है कि मीरापुर उपचुनाव में सपा से बसपा नेता मुनकाद अली की बेटी लड़ रही हैं। सपा नेता कादिर राणा का भी कार्ड पर नाम लिखा है। सबके सपाइयों के साथ फोटो खिचेंगे। ऐसे में बहाना बना देना शादी के चक्कर में मत पड़ना। चुनाव का माहौल है।

    पूर्व मंडल प्रभारी ने कही ये बात

    वायरल ऑडियो की पुष्टि करते हुए पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम का फोन आया था। मुनकाद अली की बेटे की शादी में जाने से रोकने की बात कह रहे थे। मुनकाद अली से हमारे 25 साल पुराने संबंध हैं। बेटे की शादी का आमंत्रण मिला था। इसलिए गए थे। दूसरी ओर, बसपा जिला अध्यक्ष मोहित जाटव का कहना है कि इन तीनों नेताओं की डयूटी गाजियाबाद शहर उप चुनाव में लगाई गई पर वहां के संगठन से मिली रिपोर्ट अनुसार यह तीनों नेता वहां नही गये, यह घोर अनुशासहीनता है। ऐसे में तीनों नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। शादी किसी ने तीन नेताओं को जाने से रोका या नहीं, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है।

    ये भी पढ़ेंः ताजमहल पर क्रीम कलर का अपर और काले रंग की हॉफ पैंट पहने पहुंचे IAS अफसर, लपकों से घिरे; एक बोला 'काम से काम रखो'

    ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: शादी के रंगीन सपने दिखाकर फोन पर की सगाई, उसके बाद युवती के साथ जो हुआ जानकर रह गई हैरान

    सांसद से की मेरठ से बागपत के बीच रेलवे ट्रैक बिछाने की मांग

    दिल्ली रोड मेट्रो प्लाजा में बागपत रोड व्यापार संघ की वार्षिक बैठक हुई। मुख्य अतिथि बागपत के सांसद डा. राजकुमार सांगवान के समक्ष व्यापारियों जाम और अतिक्रमण की समस्यायें रखी। व्यापारियों ने कहा कि मेरठ से बागपत के बीच रेल कनेक्टिविटी होनी जरूरी है। बसों में लोगों को धक्के खाने पड़ते हैं। महामंत्री संजय गुप्ता और रजनीश गुप्ता ने अनुराग सिनेमा हाल के पास ई रिक्शा के चलते जाम लगने की शिकायत की। अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा बागपत रोड पर कई जगह स्ट्रीट लाइट नहीं है जिसे रात में अनहोनी की आशंका बनी रहती है। सुनील अग्रवाल, डा. अदीप कोटपाल, रवि गुप्ता, सुदर्शन मौजूद रहे।