मुजफ्फरनगर: ताले तोड़कर कालेज से लाखों की नकदी और सामान चोरी
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर के कस्बा भोकरहेड़ी के इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रवीण चौधरी के अनुसार सोमवार की सुबह सफाई कर्मचारी जैसे ही कालेज में पहुंचा तो देखा कि प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य कक्ष के दरवाजों के ताले टूटे पड़े हैं। अंदर का सामान बिखरा पड़ा है।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। कस्बा भोकरहेड़ी के इंटर कालेज में रात्रि में चोरों ने आफिस के ताले तोड़कर अलमारी से नकदी और लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया।
यह है मामला
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी स्थित इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रवीण चौधरी ने दी तहरीर में बताया कि सोमवार की सुबह सफाई कर्मचारी सौरभ कुमार जैसे ही कालेज में पहुंचा तो देखा कि प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य कक्ष के दरवाजों के ताले टूटे पड़े तथा अंदर भी सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी का दरवाजा भी टूटा पड़ा है। सूचना पर कस्बे के पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, प्रबंधक डा. कर्णवीर, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ट के संयोजक रामकुमार शर्मा आदि सैकड़ों लोग कालेज में पहुंच गए।
सीसीटीपी की डीवीआर तक ले गए चोर
कमेटी के प्रबधंक व प्रधानाचार्य ने दोनों कक्ष में देखा तो अलमारी को तोड़कर उसमे रखे 65 हजार रुपये, बड़े बैट्रे, डीवीआर गायब है तथा सामान को इधर उधर बिखेर दिया। इसके अलावा उप प्रधानाचार्य कक्ष की अलमारी से 35 हज़ार रुपये व बैट्रे, कागजाद आदि सामान गायब है। ग्रामीणों ने घटना पर कड़ा रोष जताया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शीघ्र घटना राजफाश करने का आश्चासन दिया।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। रोहाना में बडकली फाटक के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव आखलौर निवासी नूर आलम पुत्र दिलशाद उर्फ काला दिहाड़ी-मजदूरी करता था। सोमवार सुबह को वह पैदल ही घर से मजदूरी करने के लिए निकला था। जैसें ही वह रोहाना मिल में बड़कली फाटक के पास पहुंचा तो वह सहारनपुर की और से आ रही उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना पर स्वजन भी वहां पहुंच गए और बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को गांव ले आए। स्वजन ने गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।