Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU ने बीएड और स्पेशल बीएड परीक्षा फॉर्म भरने की डेट बढ़ाई, इन अभ्यर्थियों को मिला एक और मौका

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 01:18 PM (IST)

    Meerut News चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बीएड और स्पेशल बीएड परीक्षा फॉर्म भरने से चूक गए अभ्यर्थियों को दो दिन का अतिरिक्त मौका दिया है। अतिरिक्त फीस से फॉर्म भर सकेंगे। 15 और 16 अप्रैल को अभ्यर्थी 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

    Hero Image
    Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म न भर पाने वाले अभ्यर्थियों को एक और अंतिम मौका दिया है। झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएड और स्पेशल बीएड पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रवेश लेकर पढ़ने वाले परीक्षार्थी मंगलवार 15 अप्रैल और बुधवार 16 अप्रैल को परीक्षा फॉर्म भरकर पोर्टल पर कंफर्म कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले की भांति परीक्षार्थियों को 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क जमा करने होंगे, तभी वह परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार वर्मा के अनुसार इन तिथियों में जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया जा रहा है। उनसे इतर किसी भी सत्र के कोई विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते। ऐसे कोई भी अभ्यर्थी यदि परीक्षा फॉर्म भरते हैं तो उनके परीक्षा फॉर्म निरस्त कर दिए जाएंगे।

    दो दिन का मिला समय

    विश्वविद्यालय की ओर से दिए गए दो दिन अतिरिक्त समय के दौरान बीएड और स्पेशल बीएड के सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा से संबंधित विद्यार्थी, सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा एवं प्रथम वर्ष बैक एवं भूतपूर्व विद्यार्थी, सत्र 2022-24 के प्रथम वर्ष केवल भूतपूर्व, द्वितीय वर्ष बैक व भूतपूर्व विद्यार्थी ही परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इन दो दिनों में भरे गए परीक्षा फॉर्म एवं कंफर्म किए गए परीक्षा फॉर्म रोल लिस्ट सहित विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में 18 अप्रैल तक जमा करने होंगे।

    500 रुपये लगेगी लेट फीस

    वहीं 19 अप्रैल के बाद प्रति फॉर्म 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ विश्वविद्यालय में फार्म जमा किए जाएंगे। यदि विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने में कोई समस्या आती है तो वह विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबरों 9258933900, 9560014153 और 9560014163 पर संपर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://annual.ccsuniversityweb.in पर भरे जाएंगे। परीक्षा फार्म भरने से पहले अभ्यर्थी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।  

    ये भी पढ़ेंः बीजेपी में सब-कुछ ठीक नहीं! विधायक राजीव गुंबर ने माइक संभाला, पूर्व सांसद राघव लखन पाल कार्यक्रम छोड़कर चले गए

    ये भी पढ़ेंः मोहब्बत के अफसाने... जैनब बनीं जाह्नवी ने चुपचाप लिए सात फेरे, सिपाही पुष्पेंद्र ने एलान से पहना सेहरा