Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU Meerut : Law कोर्सों में रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी, UG की दूसरी मेरिट में प्रवेश शुरू, 23 तक चलेंगे

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:44 PM (IST)

    Meerut News चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दूसरी मेरिट के प्रवेश 21 अगस्त से शुरू कर दिए हैं जो 23 अगस्त तक चलेंगे। विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। पहली मेरिट में 42887 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र राणा ने कालेजों को 23 अगस्त तक प्रवेश कन्फर्म करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    स्नातक पाठ्यक्रमों में दूसरी मेरिट के प्रवेश शुरू

    जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक यानी यूजी में प्रवेश दूसरी मेरिट के प्रवेश गुरुवार 21 अगस्त को शुरू कर दिए। दूसरी मेरिट में 23 अगस्त तक प्रवेश होंगे। विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित स्नातक और स्नातक स्तरीय सभी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 के लिए अब दूसरी मेरिट में प्रवेश के लिए तीन दिनों का समय दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय परिसर के विभाग और कालेजों ने मंगलवार 19 अगस्त व बुधवार 20 अगस्त को मेरिट सूची तैयार कर छात्रों को आफर लेटर भी दिए हैं। सीसीएसयू की पहली मेरिट में 42,887 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए थे।

    एडेड और राजकीय कालेजों में संचालित बीए, बीएससी, बीएससी-एजी आनर्स व बीकाम पाठ्यक्रमों के लिए पांच प्रतिशत स्पोर्ट्स कोटा सीट छोड़कर अन्य सीटों पर प्रवेश होंगे। कालेज दूसरी मेरिट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए 21 से 23 अगस्त तक का एडमिशन आफर शेड्यूल अपने प्रवेश पोर्टल से जारी कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराएंगे। 

    21 से 23 अगस्त तक परिसर और कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एडमिशन आफर एक्सेप्ट करने वाले विद्यार्थियों के शैक्षणिक व अन्य कागजातों की जांच कर प्रवेश कन्फर्म करेंगे। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र राणा के अनुसार कालेज व परिसर 23 अगस्त तक परिसर के विभाग व कालेज प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों का प्रवेश कन्फर्म जरूर कर लें। उन्होंने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया को समझने के लिए विश्वविद्यालय ने समर्थ पोर्टल पर एक पीपीटी अपलोड किया है। पीपीटी में प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी है जिसका अवलोकन कर कालेज व विभाग प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

    प्रवेश प्रक्रिया में आ रही तकनीकी समस्याएं

    प्रवेश समन्वयक के अनुसार प्रवेश पोर्टल पर मेरिट अपलोड करने के बाद प्रवेश प्रक्रिया में तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। इसलिए कालेज व परिसर के विभाग दूसरी मेरिट सूची बनाकर पोर्टल पर अपलोड न करें बल्कि उसमें स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सीधे रिव्यू एंड प्रोसेस पर जाकर कालेज एडमिशन आफर व परिसर विभाग प्रवेश शुल्क जमा करने के लिए शेड्यूल जारी कर करें।

    विधि पाठ्यक्रमों में अब 25 तक कराएं पंजीकरण

    मेरठ : सीसीएसयू ने परिसर और संबद्ध विधि कालेजों में प्रवेश के लिए चल रहे पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। बीए-एलएलबी, बीकाम-एलएलबी और एलएलबी तीन वर्षीय में पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले अंतिम तिथि 18 अगस्त थी। विश्वविद्यालय ने इस तिथि को बढ़ाकर अब 25 अगस्त कर दिया है। जिन विद्यार्थियों ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है वह उक्त विस्तारित तिथि तक पंजीकरण करा सकते हैं।