लंबी लाइन में लगने से छुटकारा! सर्टिफिकेट के लिए CCSU ने जारी किया लिंक, यहां करें ऑनलाइन आवेदन
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रोविजनल सर्टिफिकेट पाने के लिए छात्रों की भीड़ लगी रही। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन लिंक जारी कर दिया है जिससे छात्र घर बैठे सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक और सहायता केंद्र पर काउंटर भी जल्दी खुल गए हैं। तत्काल सेवा मुफ्त है और सर्टिफिकेट 4-5 दिनों में भेजने की कोशिश की जा रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र सहायता केंद्र पर बुधवार सुबह से भी काफी संख्या में प्रोविजनल सर्टिफिकेट लेने के लिए पहुंचे थे। सुबह 10 बजे बैंक के साथ छात्र सहायता केंद्र के काउंटर खोले गए।
बैंक की ओर से भी छात्रों की भीड़ को देखते हुए दो काउंटर खोले गए जिससे छात्रों को आवेदन फार्म देने में कम समय लगा। मंगलवार की तुलना में बुधवार को दोपहर ढाई बजे आधी भीड़ नजर आई।
गुरुवार को सुबह नौ बजे से ही बैंक व सहायता केंद्र के काउंटर खुल जाएंगे जिससे छात्रों को और जल्दी सर्टिफिकेट प्रदान किए जा सकें। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने सर्टिफिकेटों के लिए आनलाइन लिंक भी जारी कर दिया है।
अभ्यर्थी https://forms.ccsuforms.in/onlinecertificate/ पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल पर उन सभी छात्रों के सर्टिफिकेट अपलोड कर दिए गए हैं जिनमें किसी भी तरह की कोई आपत्ति नहीं है।
विद्यार्थी उक्त लिंक पर आनलाइन आवेदन कर अपने प्रोविजनल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर तक नहीं आना पड़ेगा। विश्वविद्यालय के छात्र सहायता केंद्र पर भी प्रोविजनल सर्टिफिकेट के साथ ही अन्य आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे हैं।
तत्काल के लिए फिलहाल कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। कोशिश यह की जा रही है कि विद्यार्थियों के आवेदन करने के बाद चार से पांच दिन में उनके सर्टिफिकेट भेज दिए जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।