Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून एसटीएफ ने बिजनौर के गांव में दी दबिश, पांच हजारी बदमाश को दबोचा

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Oct 2021 10:52 PM (IST)

    एसटीएफ देहरादून के उप निरीक्षक यादवेंद्र सिंह बाजवा व नूरपुर थाने की दौलतपुर चौकी के प्रभारी अभिलाष प्रधान ने टीम के साथ बिजनौर के गोहावर गांव में दबिश दी। यहां से विशनपुरा गांव निवासी पांच हजार के इनामी बदमाश विशाल उर्फ शानू को दबोच लिया।

    Hero Image
    देहरादून एसटीएफ ने बिजनौर के गांव में दी दबिश, पांच हजारी बदमाश को दबोचा

    बिजनौर, जागरण संवाददाता। हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से चालक से आटो रिक्शा, मोबाइल व नगदी लूटने में फरार चल रहे पांच हजारी बदमाश को देहरादून एसटीएफ व नूरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गोवाहर गांव से दबोच लिया। देहरादून एसटीएफ उसे अपने साथ ले गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार साथियों के साथ हरिद्वार में की थी लूट

    शनिवार देर शाम एसटीएफ देहरादून (उत्तराखंड) के उप निरीक्षक यादवेंद्र सिंह बाजवा व नूरपुर थाने की दौलतपुर चौकी के प्रभारी अभिलाष प्रधान ने टीम के साथ गोहावर गांव में दबिश दी। यहां से पुलिस ने स्योहारा थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव निवासी पांच हजार के इनामी बदमाश विशाल उर्फ शानू को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक विशाल ने अपने चार साथियों के साथ गत 11 जुलाई को हरिद्वार के ज्वालापुर में चालक को तमंचा दिखाकर आटो रिक्शा, मोबाइल व नगदी लूटी थी। उस पर पांच हजार का इनाम घोषित था। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा ने बदमाश की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

    पुलिस ने अवैध रूप से पटाखें बेच रहे कारोबारी को पकड़ा

    बिजनौर। पुलिस ने बगैर लाइसेंस घर में रखे पटाखे के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। थाना नगीना देहात क्षेत्र के गांव अबुल फजलपुर उर्फ छोटी बनी निवासी अब्दुल कादिर पुत्र गुलाम अहमद घर में रखकर अवैध रूप से पटाखे रख रखे थे। पुलिस ने रविवार को अब्दुल कादिर के घर में छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कादिर को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके घर में रखे पांच पेटी पटाखे भी बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपित का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

    तीन गिरफ्तार

    बिजनौर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव हुसैनाबाद उफऱ् दौलताबाद निवासी गण मोहम्मद नईम पुत्र बुंदू एवं मोहम्मद तहसीन पुत्र नत्थू खां के बीच मारपीट हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित मोहम्मद नईम व मोहम्मद तहसीन को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। उधर, पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ ग्राम मिलक कद्दूस निवासी चंद्रपाल को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक ने उक्त व्यक्ति का चालान किए जाने की पुष्टि की है।