Meerut Metro: अभी तो मेट्रो शुरू भी नहीं हुई, भैंसाली स्टेशन का नाम बदलने की होने लगी मांग
मेरठ के भैंसाली बस स्टैंड पर निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन का नाम मातादीन के नाम पर रखने की मांग उठ रही है। इस संबंध में कई लोगों ने सांसद अरुण गोविल और राज्यमंत्री दिनेश खटीक समेत कई जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जनप्रतिनिधियों ने इस मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। भैंसाली बस स्टैंड पर बनाए जा रहे मैट्रो स्टेशन की मांग मातादीन के नाम पर करने को लेकर शनिवार को कुछ लोग अलग-अलग जनप्रतिनिधियों से मिले। यहां पर मातादीन की प्रतिमा भी स्थापित करने की मांग की गई।
इस संबंध में सांसद अरुण गोविल तथा राज्यमंत्री दिनेश खटीक और ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर लोग मिले। महेन्द्र कुमार धानक न्यू जयहिंद बैंड वाले, मोनिंद्र सूद वाल्मीकि, पवन धानक, रविन्द्र कुमार वैद, हरीश गौतम, प्रशांत कौशिक ने मुलाकात कर ज्ञापन दिया। जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वह लोग मुख्यमंत्री से मिलेंगे और उनकी इस मांग को प्रमुखता के साथ रखेंगे। वि.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।