Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृपया ध्यान दें...हर सांप का डसना इमरजेंसी है, पढ़ें यह खबर, आप किसी की जान बचाने में कर सकते हैं मदद

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:31 PM (IST)

    Meerut News बरसात के मौसम में सांप के डसने के मामले सामने आ रहे हैं। इस दौरान हुईं मौतों में अधिकांश झाड़-फूंक के चक्कर में पड़कर समय गंवाने के कारण हुई हैं। डाक्टरों का कहना है कि भले ही सभी सांप जहरीले नहीं होते हों लेकिन बचाव के लिए यह ध्यान रखना चाहिए कि हर सांप का डसना इमरजेंसी है। इसका तत्काल उपचार जरूरी है।

    Hero Image
    पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सांप के डसने के मामले बढ़े (सांकेतिक फोटो)

    मेरठ, प्रवीण वशिष्ठ। बरसात के इस मौसम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सांप के डसने के अनेक मामले सामने आ रहे हैं। सांप के डसने पर मौत के अधिकांश मामलों में उपचार समय पर नहीं मिलना है। कई बार अंधविश्वास के चलते लोग तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ जाते हैं और मरीज की जान चली जाती है। डाक्टरों का कहना है कि भले ही सभी सांप जहरीले नहीं होते हों, लेकिन बचाव के लिए हर सांप का डसना इमरजेंसी मानते हुए तत्काल उपचार जरूरी है। उधर, सरकारी अस्पतालों में इसके उपचार के लिए जरूरी एंटी वेनम इंजेक्शन मुफ्त उपलब्ध हैं। इसे ASV (Anti snake venom) भी कहते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं वेस्ट यूपी में सांप डसने के प्रमुख मामले 

    पिछले एक सप्ताह में ही बुलंदशहर जिले में 13 लोगों में सांप के डसने के मामले सामने आए हैं। इसमें एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 अगस्त को सिकंदराबाद में सलमान कुरैशी की 11 माह की मासूम बेटी दुआ की मौत का मामला भी शामिल है। बिजनौर में अगस्त माह में 10 लोगों को सांप ने डसा। इनमें से चार लोगों की मौत समय पर उपचार न कराकर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ने के कारण हो गई।

    मुजफ्फरनगर में हुई भाई-बहन की मौत

    मुजफ्फरनगर के गांव करोदा महाजन में गत रविवार की रात को 11 वर्षीय तमन्ना और सात वर्षीय पारस को सोते समय सांप ने डस लिया था। सोमवार की सुबह दोनों बच्चों को शामली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया यहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बागपत जिले में इस माह विभिन्न स्थानों पर चार लोगों को सांप ने डसा। उन्हें जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने एंटी वेनम की डोज दी। इसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ।

    शामली में इस माह 13 लोगों को सांप ने डसा

    शामली में इस माह 13 लोगों को सांप ने डसा। सभी को जिला अस्पताल में एंटी वेनम डोज दी गई। जुलाई में भी 11 लोगों को सांप ने डसा। जनवरी से अब तक 40 लोगों को सांप के डसने के मामले सामने आए हैं। अभी तक पांच लोगों की सांप के डसने से मौत हो चुकी है। 

    मेरठ में दो माह में सौ से अधिक केस

    मेरठ के पीएल शर्मा जिला अस्पताल में जुलाई और अगस्त में कुल 42 केस सांप डसने के उपचार को आए। सभी का उपचार सफल रहा। इस अवधि में मेरठ मेडिकल कालेज 66 केस आए इनमें से एक की मृत्यु हुई।

    हर सांप का डसना इमरजेंसी है, तत्काल उपचार जरूरी: डा. अरविंद कुमार

    लाला लाजपत राय स्मारक (LLRM Meerut) मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. अरविंद कुमार कहते हैं कि भले ही सभी सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन बचाव के लिए हर सांप का डसना इमरजेंसी मानते हुए तत्काल उपचार जरूरी है। भले ही जहर लगे या न लगे। झाड़-फूंक और ओझाओं के चक्कर में पड़कर समय गंवाने से मरीज की जान जा सकती है।

    डा. अरविंद कुमार के अनुसार भारत में सांप का जहर उसकी प्रजाति के अनुसार अलग-अलग प्रकार से नुकसान पहुंचाता है। यह न्यूरोटॉक्सिक (Cobra काला नाग -तंत्रिका तंत्र यानी Nervous system पर असर डालने वाला जहर), हेमोटॉक्सिक (वाइपर - खून को प्रभावित करने वाला जहर) और मायोटॉक्सिक (मांसपेशियों को नुकसान करने वाला जहर) होता है। इनके लक्षण भी अलग-अलग होते हैं। इनमें प्रमुख रूप से सूजन, खून बहना, पेशाब में खून, गिरा हुआ ब्लड प्रेशर, आंखें बंद न होना, सांस रुकना, पेशियों में टूट-फूट, गुर्दे फेल होने का खतरा आदि हो सकते हैं। इनके अलावा पलकों का गिरना, बोलने में परेशानी, सांस लेने में तकलीफ (Respiratory Paralysis), शरीर में धीरे-धीरे लकवा पड़ने की शिकायत हो सकती है। मृत्यु का कारण अधिकतर सांस रुकना होता है, न कि खून बहना

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में घर में सो रहे भाई-बहन को सांप ने डसा, 11 साल की तमन्ना और सात वर्ष के पारस की मौत

    क्या करें अगर किसी को सांप ने डसा हो (First Aid)

    व्यक्ति को शांत रखें

    डसे अंग को न हिलाएं, अंग को दिल से नीचे की ओर रखें

    कसकर न बांधें, केवल हल्का दबाव काफी है

    108 एम्बुलेंस को बुलाएं या नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचें जिससे समय रहते anti venom injections दिए जा सकें

    रास्ते में आंख, सांस और होश पर निगरानी रखें

    ऐसी गलतियां बिल्कुल न करें

    जड़ी-बूटी और तंत्र-मंत्र से इलाज

    काटे हुए स्थान को चूसना

    खुद से इंजेक्शन देना

    यह भी पढ़ें- Bijnor: कोबरा से भी खतरनाक सांप ने युवक को डसा, लगाए 32 एंटी वैनम इंजेक्शन और फिर जो हुआ उसे देख परिवार...

    सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध है एंटी स्नेक वेनम : सीएमओ

    मेरठ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कटारिया का कहना है कि सांप के डसने पर पीड़ित को तत्काल नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाएं। इसमें थोड़ी सी भी देर नहीं लगाएं। मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) पर एंटी स्नेक वेनम मुफ्त उपलब्ध है। जल्द उपचार के लिए पहुंचने को 108 एम्बुलेंस सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- UP News: युवक को सांप ने डसा, मौत, जिंदा होने की आस में लोगों ने शव को बांधकर नहर में डाला

    उधर, बागपत के वन क्षेत्राधिकारी श्रवण कुमार का कहना है कि बरसात में सांप अपने बिल से निकल जाते हैं। जिले में अधिकांश सांप जहरीले नहीं हैं, लेकिन जनता से अपील है कि सतर्कता बरतें और डसने पर तत्काल उपचार लें।