सहारनपुर में नकली नोट बरामद, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
सहारनपुर में एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम छोटी लाइन रहीमाबाद पर चेकिंग कर रही थी। उस समय दो युवक और दो महिला एक कार में आए और पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़कर तलाशी ली।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। सदर बाजार थाना पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक लाख 35 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। आरोपित युवकों ने स्वीकार किया कि सहारनपुर के बाजारों में दो महिलाओं के जरिए असली बताकर चला देते हैं। वह महिलाओं को नकली 50 हजार रुपये देने के बाद 25 हजार रुपये असली लेते थे।
यह है मामला
एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र ङ्क्षसह छोटी लाइन रहीमाबाद पर अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी समय दो युवक और दो महिला एक कार में आए और पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास रकम मिली। नोटों की जांच की गई तो पता चला कि सभी नोट नकली है। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम बोबी पुत्र देवेंद्र छिल्लर निवासी गांव तमेलागढ़ी थाना दोघट जनपद बागपत, जुगमेंद्र कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी गांव अथई थाना भोपा मुजफ्फरनगर, शारदा उर्फ गुड्डू पत्नी संदीप शर्मा निवासी ज्वालानगर थाना शहर कोतवाली सहारनपुर, ममता चौधरी पत्नी चमन सिंह निवासी गांव टपरी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर बताया। आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह लोग अपने साथी कविंद्र पुत्र जयप्रकाश निवासी तमेलागढ़ी थाना दोघट बागपत व हरेंद्र निवासी गांव काठा जनपद बागपत के साथ मिलकर नकली नोटों को छापते हैं। इसके बाद शारदा और ममता चौधरी के साथ मिलकर बाजारों में चलवा देते हैं।
फरार आरोपितों के पास है नकली नोट छापने की मशीन
आरोपित कविंद्र और हरेंद्र अभी फरार हैं। एसपी सिटी का कहना है कि फरार आरोपितों के पास नकली नोट छापने की मशीन है। आरोपितों के पास से 500 रुपये के 254 नोट, 100 रुपये के तीन और 200 रुपये के 41 नोट मिले हैं। आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
मंडी पुलिस ने पकड़ा आठ लाख का सोना
सहारनपुर। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मंडी पुलिस ने एक बाइक सवार युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 160 ग्राम सोना मिला। सोने की कीमत आठ लाख रुपये बताई गई है। आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम शाहिद पुत्र अकबर निवासी समसपुर नोगावा थाना मिर्जापुर सहारनपुर बताया है। हालांकि आरोपित का कहना है कि वह एक दुकान पर सोना लेकर जा रहा था। पुलिस जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।