UP Farmers: यूपी के किसानों को फ्री में ये सामान देगी सरकार, 25 सितंबर से पहले करा लें बुकिंग
उत्तर प्रदेश सरकार तिलहन उत्पादन बढ़ाने हेतु किसानों को मुफ्त मिनीकिट देगी। कृषि विभाग द्वारा रबी मौसम में राई और सरसों के दो-दो किलो बीज मुफ्त मिलेंगे। जिला कृषि अधिकारी के अनुसार पंजीकृत किसान 1 से 25 सितंबर तक Agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। लॉटरी से किसानों का चयन होगा और जिले में 3400 मिनी किट बांटी जाएंगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार, किसानों को निश्शुल्क मिनीकिट का वितरण करने जा रही है। कृषि विभाग द्वारा संचालित राज्य सहायतित निश्शुल्क तिलहन बीज मिनी किट वितरण प्रदर्शन व प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को रबी मौसम में तिलहन फसल राई व सरसों के दो-दो किलो के बीज मिनीकिट निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत किसान को आनलाइन बुकिंग करानी होगी। मिनी किट की बुकिंग एक सितंबर से शुरू हो गई है, जो 25 सितंबर तक चलेगी।
इसके लिए Agridarshan.up.gov.in पाेर्टल पर आनलाइन बुकिंग करनी होगी। आनलाइन लाटरी प्रणाली के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ किसानों का चयन किया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में राई व सरसों की 3400 मिनी किट का वितरण किया जाना है।
योजना के नियम अनुसार एक किसान को केवल एक मिनी किट वितरित की जाएगी। मिनी किट के लिए चयनित किसान को विकास खंड स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि निवेश भंडार से पोस मशीन के माध्यम से मिनी किट प्राप्त होगी। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में किसान आनलाइन बुकिंग कर इस योजना का लाभ लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।