Gas Bill: गेल गैस ने शुरू की नई सेवा, वॉट्सऐप पर खुद बनाइए बिल; ये नंबर कर लें सेव
गेल गैस लिमिटेड ने ग्राहकों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप पर बिलिंग सेवा शुरू की है। उपभोक्ता अब 91-9650954560 पर हेलो भेजकर सेल्फ बिलिंग विकल्प चुनकर बीपी नंबर और मीटर रीडिंग जमा करके घर बैठे गैस बिल प्राप्त कर सकते हैं। इस नई सुविधा से बिलिंग प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गेल गैस लिमिटेड ने अब गैस बिलिंग की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। कंपनी ने व्हाट्सएप नंबर 91-9650954560 पर नई सेवा शुरू की है, जिसके जरिए उपभोक्ता घर बैठे अपना गैस बिल तैयार कर सकते हैं।
गेल गैस लिमिटेड के मेरठ परिक्षेत्र के महाप्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को केवल व्हाट्सएप पर चैट शुरू करनी होगी। इसके लिए हेलो, हाय या कुछ भी लिख सकते हैं। उसके बाद उसी चैट द्वारा कुछ चरण बताया जाएगा।
हाय या हेलो लिखने पर स्वागत का संदेश आएगा। उसमें क्लिक विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है। उसके बाद मेनू खुल जाएगा। उस मेनू पर सेल्फ बिलिंग दिखाई देगा, उसी पर टिक करना है। उसके बाद अपना बीपी नंबर मांगा जाएगा उसे दर्ज करें। फिर अपने मीटर की फोटो अपलोड करें। उसके बाद वर्तमान मीटर रीडिंग मांगी जाएगी उसे दर्ज करें। इन चरणों के बाद गैस बिल तुरंत तैयार हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।