Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: दोस्त की बेवफाई रास नहीं आई; 11वीं की छात्रा ने रची ऐसी साजिश कि हैरान रह गई पुलिस

    By sushil kumarEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 11:38 AM (IST)

    Girl Kidnapping Conspiracy Meerut News दोस्त की बेवफाई पर छात्रा ने रची थी अपहरण की पटकथा। बच्चा पार्क से कीटनाशक दवा खरीद कर जान देने का भी प्रयास किया। छात्रा ने दसवीं में 97फीसदी अंक हासिल किए थे। वो पढ़ने में बहुत अच्छी है इसलिए पुलिस ने भविष्य को देखते हुए उसे समझाबुझकर घर भेज दिया। इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी भी मिले थे।

    Hero Image
    Meerut News: छात्रा ने रची थी अपहरण की साजिश।

    जागरण संवाददाता मेरठ। गंगानगर के बक्सर से कक्षा 11 की छात्रा के अपहरण की कहानी पुलिस की जांच में झूठी निकली। दोस्त की बेवफाई पर छात्रा ने अपहरण की ऐसी पटकथा तैयार की। एकबार पुलिस भी यकीन करने पर मजबूर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने छात्रा की मोबाइल काल डिटेल निकालकर उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया। दोनों को आमने-सामने बैठाया। उसके बाद छात्रा ने पूरी कहानी बयां कर दी। पुलिस ने भैंसाली बस स्टैंड से सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिया।

    ट्यूशन के लिए निकली थी छात्रा

    इंचौली थाना क्षेत्र की कस्थला निवासी कक्षा 11 की छात्रा सोमवार को घर से ट्यूशन के लिए आई थी। रात को दस बजे स्वजन को काल कर बताया कि गंगानगर के बक्सर से आल्टो सवार युवकों ने अगवा कर लिया था। आबूलेन में चलती कार से कूद कर जान बचाई।

    छात्रा के अपहरण की घटना को लेकर एसएसपी ने सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह को लगाया। सीओ के मुताबिक, छात्रा पढ़ाई में बहुत अच्छी हैं, इस वर्ष हाईस्कूल में यूपी बोर्ड से 97 फीसदी अंक प्राप्त किए। छात्रा बच्चा पार्क से एनडीए का कोचिंग कर रही है।

    ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar: आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म में मदरसे के हाफिज को उम्रकैद; 13 दिन में चार्जशीट, 40 दिन में सुनवाई, कोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी

    छात्रा की दोस्ती गांव के ही तुषार नागर से हो गई, जो जगत अस्पताल मेंं काम करता है। तुषार से छात्रा से दोस्ती तोड़कर अन्य युवती का फोटो अपनी फेसबुक पर अपलोड कर दिया। तभी छात्रा ने तुषार नागर को पहले वाट्सएप पर मैसेज किए।

    बस में सवार होकर वैशाली आत्महत्या करने पहुंच गई थी

    सोमवार को छात्रा रोजाना की तरह से घर से ट्यूशन के लिए निकली थी। बच्चा पार्क पर एनडीए की कोचिंग की। कोचिंग के बाहर स्थित दुकान से सौ रुपये का कीटनाशक खरीदा, जिसे खाकर आत्महत्या करना चाहती थी। बच्चा पार्क से साकेत में अंग्रेजी का कोचिंग अपनी सहेली के साथ किया। उसके बाद आटो में सवार होकर गंगानगर के बक्सर में भौतिक विज्ञान का ट्यूशन किया। वहां पर उसके ताऊ रहते हैं, इसलिए आत्महत्या नहीं की। ताकि उसके ताऊ पर कोई आरोप न आ जाए।

    ये भी पढ़ेंः स्पा सेंटर में देह व्यापार धंधे का भंडाफोड़, युवतियों ने बताई जिस्मफरोशी की हकीकत, दिल्ली-हरियाणा से आती थी लड़कियां

    बक्सर से आटो में सवार होकर साकेत चौपले पर पहुंची। वहां से आटो में भैंसाली बस स्टैंड पहुंची। मोहन नगर की बस में सवार होकर गाजियाबाद के वैशाली स्टेशन पर उतर गई। वहां भी आत्महत्या नहीं कर पाई। उसके बाद में बस में सवार होकर दोबारा से रात 9:30 बजे भैंसाली बस स्टैंड पर उतर गई। उसके बाद आबूलेन में पहुंचकर वहां से गुजर रहे व्यक्ति से अपने स्वजन को काल कराई। उसके बाद अपहरण का नाटक रच दिया।

    छात्रा से बरामद हुआ कीटनाशक

    सीओ ने बताया कि छात्रा से कीटनाशक भी बरामद कर लिया है। उसके दोस्त तुषार नागर को सामने बैठाकर पूछताछ में सामने आया कि दोनों की करीब एक साल से दोस्ती चल रही है। अब तुषार नागर छात्रा की सहेली से ही बातचीत करने लगा है। उसने सहेली का फोटो भी अपनी फेसबुक पर अपलोड कर दिया था, जिसके बाद छात्रा ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया। छात्रा की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसलिए उसे समझाकर छोड़ दिया।