Meerut Road Accident: एक्सीडेंट के बाद चालक बोला- हॉस्पिटल ले जा रहा हूं, मगर युवक को यहां फेंककर हो गया फरार
मोदीपुरम में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत दून हाईवे पर पल्हैड़ा फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार कार ने 25 वर्षीय विकास नामक युवक को टक्कर मार दी। चालक ने अस्पताल ले जाने का वादा करके उसे फ्लाईओवर के पास फेंक दिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम । पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में दून हाईवे पर पल्हैड़ा फ्लाईओवर और एम सेवन माल के सामने रविवार रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से पैदल जा रहा युवक घायल हो गया। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
तब चालक घायल को हास्पिटल में ले जाने की बात कहकर चल दिया, मगर वह मोदीपु़रम फ्लाईओवर के पास घायल को फेंककर भाग गया। पुलिस ने घायल को पहले कैलाशी हास्पिटल फिर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया।
पल्लवपुरम इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार रात पल्हैड़ा निवासी 25 वर्षीय विकास किसी काम से दून हाईवे पर पैदल जा रहा था। पल्हैड़ा फ्लाईओवर और एम सेवन माल के बीच पहुंचा ही था, तभी दिल्ली की ओर तेज रफ्तार में जा रही कार ने विकास को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से विकास दूर गिरा। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ से घिरता देख कार चालक ने घायल को हास्पिटल में भर्ती कराने के नाम पर वहां से कार में लेकर चल दिया। मगर, वह मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास घायल को फेंककर फरार हो गया।
राहगीरों ने घायल युवक को सड़क पर तड़पते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने कहा कि घायल को पुलिस ने कैलाशी हास्पिटल में ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पहचान के बाद उसके स्वजन को सूचना दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।