Saharanpur news: रेस्टोरेंट में चलता मिला हुक्का बार, मालिक समेत पांच युवक गिरफ्तार
Saharanpur news सहारनपुर शहर में अवैध हुक्का बार संचालित होने की पुलिस को सूचना मिली। एसपी सिटी ने बताया कि उन्होंने सदर बाजार थानाक्षेत्र में बैरेल आरिगेना टेन-इलेवन टाउन टेबल और सदर कोतवाली मार्ग स्थित ओडिसी रेस्टोरेंट पर छापा मारा।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। अवैध रूप से हुक्का बार संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने शहर में चार रेस्टोरेंट पर छापा मारा। एक रेस्टोरेंट से इसके मालिक समेत हुक्का पी रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे तीन हुक्के, प्रतिबंधित तंबाकू और इसमें मिलाए जाने वाला नशीला द्रव्य बरामद हुआ। इस अवैध धंधे के खिलाफ पुलिस ने अभियान जारी रखने की बात कही है।
काफी समय से संचालित हो रहे अवैध हुक्का बार
शहर में काफी समय से अवैध हुक्का बार संचालित हो रहे हैं। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात उन्होंने एक सूचना पर सदर बाजार थानाक्षेत्र के कोर्ट रोड स्थित बैरेल, आरिगेना, टेन-इलेवन, टाउन टेबल और सदर कोतवाली मार्ग स्थित ओडिसी रेस्टोरेंट पर छापा मारा।
हुक्के और प्रतिबंधित तंबाकू के पैकेट बरामद
ओडिसी रेस्टोरेंट पर पुलिस को हुक्का पीते पांच युवक मिले, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से तीन हुक्के और प्रतिबंधित तंबाकू के पैकेट बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में ओडिसी रेस्टोरेंट मालिक ऋषभ खेड़ा पुत्र अनिल खेड़ा के अलावा अमन तागरा पुत्र प्राण तागरा निवासीगण बेरीबाग, शादाब अंसारी पुत्र इरशाद निवासी पंत विहार, प्रथम नारंग पुत्र सुनील नारंग निवासी शास्त्रीनगर, आशुतोष अरोड़ा, पुत्र संजय अरोड़ा निवासी संजय नगर, नूरआलम पुत्र रहमान शेख निवासी मोहल्ला तकिया शामिल हैं। सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
केमिकल मिलाकर तैयार करते हैं तंबाकू
सीएमओ डा. संजीव मांगलिक के मुताबिक, हुक्का बार में प्रयोग होने वाले तंबाकू केमिकल से तैयार किए जाते हैं। ये तंबाकू श्वांस रोगों के साथ कैंसर जैसी बीमारियों का कारण भी बनते हैं।
इन ब्रांड के तंबाकू बरामद
एसपी सिटी ने बताया कि ओडिसी रेस्टोरेंट में छापे के दौरान ब्लैक बेरी फ्लेवर, पान फ्लेवर, पान रस फ्लेवर, वनीला फ्लेवर, स्प्रिंग वाटर फ्लेवर, चारकोल ब्लाक्स आदि फ्लेवर वाले तंबाकू बरामद हुए। इस तंबाकू में कोई द्रव्य पदार्थ मिलाकर युवकों को हुक्के में पिलाया जा रहा था। इसके मिश्रण से नशा का स्तर बढ़ता है। यहां स्मैक और चरस के प्रयोग की भी आशंका थी लेकिन ये मादक पदार्थ बरामद नहीं हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।