मेरठ में सिंचाई विभाग ने भोला रोड से रोहटा रोड तक हटाया अतिक्रमण, रजवाह कराया कब्जामुक्त
मेरठ में सोमवार को सिंचाई विभाग ने भोला रोड से रोहटा रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए दुकानों पर रास्ते के लिए बनाए गए अवैध पुलों पर कार्रवाई करते हुए दो किमी तक के क्षेत्र में रजवाहे को कब्जामुक्त कराया।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में सिंचाई विभाग ने सोमवार को भोला रोड से रोहटा रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई की। मेरठ खंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आशुतोष सारस्वत के निर्देशन में जूनियर इंजीनियर संदीप राज ने जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटाया। संदीप राज ने बताया कि भोला रोड से रोहटा रोड तक लगभग ढाई किमी के क्षेत्र में रजवाहे को पूरी तरह से कब्जामुक्त कराया गया।
इनका रहा योगदान
लोगों ने सड़क से व्यवसायिक गतिविधियों के लिए रजवाहे के उपर लोहे के जालनुमा पुल बना रखे थे। इस तरह के लगभग एक दर्जन से अधिक पुलों पर कार्रवाई की गई। जिलेदार सतपाल सिंह, सींचपाल विनय कुमार व अमीन भूपेंद्र आदि का विशेष योगदान रहा। अधिशासी अभियंता आशुतोष सारस्वत ने बताया कि ङ्क्षसचाई विभाग का अभियान जारी रहेगा। रजवाहे व अल्पिकाओं पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीएसी की मौजूदगी में बागपत रोड की गंगा कालोनी पर चला बुलडोजर
मेरठ में बागपत रोड पर अवैध रूप से विकसित की जा रही गंगा कालोनी पर सोमवार को एमडीए का बुलडोजर चला। कालोनी के रास्ते खोद दिए गए। यहां चार भवनों की नींव को ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही दो भवन जो बन चुके थे उन पर सील लगाई गई। जोनल अधिकारी धीरज ङ्क्षसह ने बताया कि मुन्ना नाम के व्यक्ति ने तीन हजार वर्ग मीटर में यह कालोनी विकसित की थी। इसका भूतल मानचित्र स्वीकृत नहीं है। तमाम चेतावनी के बाद भी मानचित्र नहीं स्वीकृत कराया गया और नियमों का उल्लंघन लगातार जारी रहा। जिस पर अब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। भारी विरोध को देखते हुए थाना पुलिस व पीएसी भी बुलाई गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।