Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISC Board Exam Tips: परीक्षा में केवल संतुलित रासायनिक समीकरण ही लिखें, देखें मॉडल पेपर, हल और सुझाव

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 08:50 PM (IST)

    आईसीएसई-10वीं की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान विषय के तीसरे पेपर केमिस्ट्री की परीक्षा 21 मार्च को निर्धारित है। परीक्षार्थियों के अभ्यास के लिए सेंट मेरीज एकेडमी की शिक्षिका रफत नसीर ने कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं। इनमें संतुलित रासायनिक समीकरण लिखने संख्यात्मक प्रश्नों के चरणों को स्पष्ट रूप से लिखने डाट डायग्राम बनाते समय साझा किए गए इलेक्ट्रान या केवल बांड लिखने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    परीक्षार्थियों के पास डेढ़ महीने से अधिक समय शेष है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन में आईसीएसई-10वीं की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान विषय के तीसरे पेपर केमिस्ट्री की परीक्षा 21 मार्च को निर्धारित है। इस पेपर की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों के पास डेढ़ महीने से अधिक समय शेष है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षार्थियों के अभ्यास के लिए आईसीएसई-10वीं के केमिस्ट्री विषय की तैयारी के लिए सेंट मेरीज एकेडमी की शिक्षिका रफत नसीर जरूरी सुझाव दे रही हैं। परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थी ध्यान रखें कि परीक्षा में केवल संतुलित रासायनिक समीकरण ही लिखने हैं। 

    यदि कंपाउंड यानी यौगिक का नाम पूछा जाए तभी अपने उत्तर में लिखें। नाम पूछा जाए तो केवल नाम लिखें, सूत्र नहीं। संख्यात्मक प्रश्नों के सभी चरण स्पष्ट रूप से लिखें। जितने चरण तक उत्तर सही होते हैं, उसके पूरे अंक मिलते हैं। 

    मॉडल पेपर देखने के लिए यहां क्लिक करें।

    आब्जर्वेशन यानी अवलोकन आधारित प्रश्नों में जो दिख रहा हो, वही लिखें। उदाहरण के तौर पर प्रेसीपिटेट यानी तलछट के रंग, गैस का रंग या गंध, अवशेष का रंग आदि। समीकरण या उत्पादों के नाम लिखने की जरूरत नहीं है। अवलोकन आधारित प्रश्नों में निकली हुई गैस की पुष्टि करने वाले परीक्षण अनिवार्य हैं।

    मॉडल पेपर का हल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

    डाट डायग्राम बनाते समय या तो साझा किए गए इलेक्ट्रान लिखें या केवल बांड। दोनों एक साथ लिखने पर अंक नहीं मिलते हैं। एलॉय यानी मिश्र धातु की संरचना पूछे जाने पर सभी घटकों यानी कंपोनेंट्स को एक क्रम में लिखें, जिस अनुपात में वे कंपोनेंट उपस्थित हैं। 

    प्रतिशत केवल तभी लिखें जब पूछा जाए। किसी विशेष अभिक्रया यानी रिएक्शन की स्थिति लिखना आवश्यक है। इसमें तापमान, दाब, सूर्य का प्रकाश, उत्प्रेरक यानी कैटलिस्ट आदि शामिल हैं। 

    यदि किसी धातु या अधातु की संयोजकता यानी वैलेंसी पूछी जाए तो याद रखें कि वैलेंसी पर कोई चार्ज नहीं होता है। इसे बिना किसी प्लस या माइनस चार्ज के साथ ही लिखा जाना चाहिए। 

    यदि तत्वों या यौगिकों यानी एलिमेंट्स या कंपाउंड्स को किसी निश्चित क्रम में लगाने के लिए कहा जाए, तो ध्यान दें कि यह आरोही यानी एसेंडिंग या अवरोही यानी डिसेंडिंग क्रम में पूछा गया है। यदि चिन्ह को लेकर कोई संदेह हो तो उसे न लिखें, लेकिन क्रम सही होना चाहिए।