Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Close: तो कल से हो जाएगी स्कूलों की छुट्टियां... कांवड़ यात्रा के कारण मेरठ में ऑनलाइन क्लास चलाने की मांग

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 11:09 AM (IST)

    कांवड़ यात्रा के चलते बच्चों का स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है। दीवान स्कूल की बस पर हमले के बाद भाजपा और स्कूल प्रबंधकों ने जिलाधिकारी से स्कूलों में छुट्टी घोषित करने की मांग की है। मुजफ्फरनगर में 16 जुलाई से छुट्टी घोषित की गई है और मेरठ में भी जल्द ही आदेश जारी होने की संभावना है। कई स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं।

    Hero Image
    School Closed: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ यात्रा के चलते पूरे जनपद का यातायात प्रभावित है। रूट डायवर्ट करके भारी वाहनों को शहर के बाहर से ही निकाला जा रहा है। शहर के भीतर भी बैरिकेडिंग करके वनवे किया गया है। इन हालात में बच्चों का स्कूल पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को दीवान स्कूल की बस में तोड़फोड़ की घटना के बाद विभिन्न संगठनों तथा स्कूल प्रबंधकों ने स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग जिलाधिकारी से की है। भाजपा के आपदा राहत विभाग के पश्चिम उत्तर प्रदेश संयोजक आलोक सिसौदिया ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में संपर्क करके स्कूली बस की घटना की पुनरावृत्ति न होने देने के लिए स्कूलों में अवकाश करने की मांग की है।

    डीएम डा. वी के सिंह ने बताया मुजफ्फरनगर जनपद में 16 जुलाई से उप्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बेसिक शिक्षा विभाग, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में आज मंगलवार को आदेश जारी किया जाएगा।

    कुछ स्कूलों में हुआ ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू

    कांवड़ यात्रा के चलते रास्तों पर बसों की आवाजाही रोके जाने के कारण शहर के कुछ स्कूलों ने सोमवार से ही स्कूल बंद कर बच्चों को बुलाना बंद कर दिया है। कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया है। सेंट मेरीज एकेडमी, सोफिया गर्ल्स स्कूल और दीवान पब्लिक स्कूल सहित तमाम स्कूलों में चल रही परीक्षा का मंगलवार को अंतिम दिन है।

    काइट इंटरनेशनल, गार्गी गर्ल्स स्कूल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल ने स्कूल बंद कर दिया है। द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल भी सोमवार को बंद हो गया और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं।