Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ: रोहटा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, एक कर्मचारी जिंदा जला, फैक्‍ट्री के बाहर लगा था ताला

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2022 02:41 PM (IST)

    fire in cracker factory रोहटा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के गांव तक गूंज जा रही थी। आग की चपेट में आकर एक कर्मचारी जिंदा जल गया है। अन्य कर्मचारी दीवार कूदकर बाहर आ गए।

    Hero Image
    fire in cracker factory: रोहटा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। रोहटा थाना क्षेत्र के आउट एरिया पर अवैध रूप से संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के गांव तक गूंज जा रही थी। आग की चपेट में आकर एक कर्मचारी जिंदा जल गया है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। अन्य कर्मचारी दीवार कूदकर बाहर आ गए। बाहर से फैक्ट्री पर ताला लगाकर अंदर पटाखा बनाने का काम चल रहा था। पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर गेट पर लगे ताले को तोड़ आग बुझाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के कैसरगंज निवासी अजय मोहन गुप्ता ने रोहटा थाना क्षेत्र के आउट एरिया पर पटाखों का गोदाम बना रखा था। बताया जाता है कि गोदाम की आड़ में अजय मोहन गुप्ता पटाखा फैक्ट्री का संचालन कर रहे हैं। इस फैक्ट्री में करीब 20 लोग काम कर रहे थे, जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं। शुक्रवार की दोपहर अचानक की पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी क‍ि एक कर्मचारी की जिंदा जल कर मौत हो गई,जबकि अन्य कर्मचारी और महिलाएं दीवार कूद कर बाहर आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने फैक्ट्री के मुख्य गेट का ताला तोड़कर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    इन्‍होंने बताया...

    एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि अभी तक पटाखा फैक्ट्री संचालित होने के कोई प्रमाण नहीं मिले। माना जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। फिलहाल मौके पर मौजूद मृतक कर्मचारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा ली गई है।​​