Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक करोड़ से अधिक का गांजा बरामद, आठ तस्कर गिरफ्तार... यूं पकड़ में आया गिरोह

    By Vinod Phogat Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Sat, 06 Dec 2025 02:45 PM (IST)

    मेरठ पुलिस ने रोहटा रोड स्थित मद्रासी कॉलोनी में छापा मारकर आठ गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 125 किलो और 26 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी की ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुलिस की गिरफ्त में तस्कर व उनसे बरामद गांजा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह की टीम और कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने मिलकर रोहटा रोड स्थित मद्रासी कॉलोनी में छापा मार कर आठ गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान कई संदिग्ध वहां से भाग निकले। पुलिस ने एक जगह से 125 किलो और दूसरी जगह से 26 किलो गांजा बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरामद गांजा की कीमत करीब एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस लाइंस स्थित सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि रोहटा रोड स्थित जवाहर नगर में लम्बे समय से गांजा बिक्री होने की सूचना मिल रही थी l जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है l पूछताछ में तस्करों के नाम अजय, मनोज, कृष्ण, रोहित, राहुल, अजय, चोटिया व मोहित बताएl आरोपितों के पास से दो गाड़ी भी बरामद हुई हैं l अजय हिस्ट्रीशीटर है और यह पहले भी कई बार जेल जा चुका है।