मेरठ में लागू हो गया नया नियम, अब सिर्फ यही लोग दुकान के बाहर खड़ा कर सकेंगे वाहन; बाकी का हो जाएगा चालान
मेरठ में दिल्ली रोड को जाम मुक्त करने के लिए पुलिस और नगर निगम ने घंटाघर से बच्चा पार्क तक अतिक्रमण हटाया। दुकानदारों को नाले-नालियों पर स्लैब डालकर दुकानें सजाने से रोका गया और चेतावनी दी गई कि ग्राहकों के अलावा अन्य वाहन खड़े होने पर चालान होगा। पुलिस का लक्ष्य परतापुर इंटरचेंज से बेगमपुल तक का सफर 15 मिनट में पूरा करना है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली रोड को जाम मुक्त कराने का चलाए गए अभियान में गुरुवार को यातायात पुलिस व निगम ने पांचवे दिन घंटाघर से बच्चा पार्क तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान नाले-नाली के ऊपर स्लेप डालकर दुकान सजाने वालों को यातायात पुलिस ने जमकर हड़काया।
तत्काल दुकान हटाने का आदेश दिया। यातायात पुलिस ने इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी, दुकान के बाहर ग्राहक के अलावा अन्य कोई वाहन खड़ा मिला तो उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी, सड़क पर बनाई सफेद पट्टी के अंदर ही वाहन खड़े हो।
परतापुर इंटरचेंज से बेगमपुल तक का सफर 15 मिनट में पूरा करने को लेकर यातायात पुलिस अभियान चलाए हुए है। दिल्ली रोड पर वाहनों का दबाव कम करने को उससे जुड़े मार्ग पर आवागमन में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।
रिठानी तिराहा, बिजली बंबा, शारदा रोड, घंटाघर, ईदगाह रोड, रेलवे रोड, घंटाघर रोड, महताब सिनेमा रोड, जली कोठी, बैंक स्ट्रीट रोड, सोतीगंज रोड पर अतिक्रमण से तंग हो गया है। इसी कारण यहां जाम के हालात रहते हैं।
वाहनों का आवागमन यहां प्रभावित न हो इसके लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान यातायात पुलिस ने नगर निगम टीम के साथ शुरू किया है। पांच दिन से घंटाघर से रेलवे रोड, छतरी वाला पीर, जली कोठी, खैरनगर चौराहा व बच्चा पार्क तक सड़कों से स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
बुलडोजर से नाले नाली पर किए निर्माण को तोड़ा गया। दुकानों के आगे बनाए गए चबूतरे व टीन शेड भी हटाए गए। इसका व्यापारियों ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक भी नहीं चली।
गुरुवार को फिर यातायात पुलिस व निगम टीम ने संयुक्त रूप से घंटाघर से छतरी वाले पीर, अहमदनगर, जली कोठी, खैरनगर चौराहा व बच्चा पार्क तक अतिक्रमण हटाया। अनेक दुकानों के सामने नाले नालियों पर स्लेप व लोहे की जाली डालकर दुकान लगाई गई थी।
यातायात पुलिस ने उसे हटवाया। चेतावनी दी दुबारा दुकान लगाने पर सामान जब्त कर लिया जाएगा। सभी दुकानदारों से कहा गया, दुकानों के आगे केवल ग्राहकों के ही वाहन खड़े हो। बाकी वाहन घंटाघर पार्किंग पर खड़े किए जाएंगे।
घंटाघर से बच्चा पार्क तक पांचवे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वह अपना सामान दुकान के अंदर रखे। दुकान के बाहर ग्राहकों के अलावा अन्य कोई वाहन न खड़ा किया जाए। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -विनय कुमार शाही, यातायात निरीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।