Meerut आसिफ हत्याकांड, बेटे द्वारा हत्या करने की खबर सुनते ही बाप की मौत, रिश्तेदारों ने किया सुपुर्दे-ए-खाक
आसिफ भारती हत्याकांड में हत्यारोपित के पिता की मौत हो गयी। वहीं ऊंचा सद्दीकनगर में छज्जा गिरने से पति-पत्नी समेत 11 घायल हो गए। यहां आसिफ हत्याकांड में दबिश देने गई थी पुलिस छज्जे पर खड़े होकर पुलिस से बातचीत कर रहा था परिवार। अभी तक पुलिस ने आसिफ के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया है। स्वजन में इस बात को लेकर आक्रोश है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। आसिफ भारती हत्याकांड में नामजद दो आरोपितों के पिता शानू ने जैसे ही बेटों के आसिफ की हत्या करने की खबर सुनी, उसके प्राण पखेरू उड़ गए। आसपास के लोगों ने स्वजनों के साथ आनन-फानन में शानू को शाह विलायत कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-खाक कर दिया। शानू की मौत नीचा सद्दीकनगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बाइक सवारों ने मारी थी गोली
शनिवार शाम आसिफ भारती की बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या में आसिफ के चचेरे भाई मुत्तलिद ने सात लोगों को नामजद किया था। इसमें शानू के दो बेटे परवेज व आदिल के नाम भी शामिल है। आसिफ की हत्या व उसमें परवेज व आदिल के नाम रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना जैसे ही शानू को लगी वह सदमें में बेड पर गिर गया। बताया गया, इसके बाद शानू ने वहीं दम तोड़ दिया।
शानू के पिता का हुआ था आपरेशन
शानू का हाल ही में पित्त की थैली का आपरेशन हुआ था। वह बीमार भी रहता था। माना जा रहा है कि बेटों के बारे में सूचना मिलने पर शानू का दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गयी। स्वजनों ने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर बाद में शानू को सुपुर्दे-ए-खाक कर दिया।
छज्जा गिरने से परिवार के 11 लोग घायल, पुलिस कर रही थी पूछताछ
ऊंचा सद्दीकनगर में रविवार अल सुबह एक मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के 11 लोग घायल हो गए। घायलों में पति-पत्नी के अलावा उनके नौ बेटे-बेटियां शामिल हैं। सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस के अनुसार, घायल सभी लोग आसिफ हत्याकांड में नामजद एक आरोपित के मकान में किराये पर रहते थे।
आरोपितों का है मकान
ऊंचा सद्दीकनगर में आसिफ हत्याकांड के आरोपित का मकान है। इसमें शाहिद अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार अलसुबह पुलिस ने आरोपित की तलाश में यहां दबिश दी। पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो पूरा परिवार जाग गया। शाहिद, पत्नी नाजिया, बेटे शुभान, बेटी शिफा, सना, साजिया, सहरीन, अमरीन, समीना, आफरीन व बेटे अयान के साथ छज्जे पर आ गया और पुलिस से बातचीत करने लगा।
इसी दौरान पुराने मकान का यह छज्जा भरभराकर गिर गया। पूरा परिवार मलबे समेत नीचे गिर गया। पुलिस आरोपित की तलाश के बजाय इस परिवार को मलबे से निकालने में जुट गई। आसपास के लोगों के साथ पुलिस सभी 11 लोगों को हापुड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गई। यहां उनका उपचार जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।