मछली पकड़ने पर विवाद में 9 घायल, मेरठ के सलावा में देर रात सांप्रदायिक संघर्ष; 4 थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा
मेरठ में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद ने सांप्रदायिक संघर्ष का रूप ले लिया जिसमें नौ लोग घायल हो गए। डेरी पर बैठे युवकों की मुस्लिम युवकों से कहासुनी मारपीट में बदल गई जिसमें एक युवक ने बल्लम से हमला कर दिया। दोनों पक्षों में पथराव हुआ जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और आरोपियों को हिरासत में लिया। गाँव में भारी पुलिस बल तैनात है।

जागरण संवाददाता, सरधना (मेरठ)। एक दिन पूर्व नाले से मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद ने मंगलवार देर रात सांप्रदायिक संघर्ष का रूप ले लिया। डेरी पर बैठे युवकों की मुस्लिम युवकों से कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
एक मुस्लिम युवक ने बल्लम से प्रहार कर राजपूत पक्ष के नौ युवकों को घायल कर दिया। सूचना पर दोनो पक्ष के लोग एकत्र हो गए और जमकर पथराव हुआ। राजपूत समाज के नौ लोग घायल हो गए। चार थानों की पुलिस के साथ एसपी देहात व सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। हिरासत में लिए आरोपितों को पुलिस से छुड़ाने का प्रयास किया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुराने विवाद को लेकर दोनों संप्रदाय के युवकों में शुरू हुआ विवाद संघर्ष में बदला
सोमवार को सलावा गांव में अबरार पक्ष के लोग नाले में मछली पकड़ रहे थे। राजपूत समाज के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था। उसी को लेकर दोनों समुदाय के लोगों में विवाद बन गया। मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे कपिल, प्रिंस उर्फ छोटू और शिवम, गांव में ही सोनित की डेरी पर बैठे थे। इसी दौरान आरिफ और उसका भाई सत्तार डेरी पर आ गए। बातचीत के दौरान फिर विवाद हो गया जो कुछ ही देर में मारपीट तक पहुंच गया।
आरिफ और सत्तार वहां से भागकर अपने घर में घुस गए। इस पर युवकों ने दरवाजा खुलवाना चाहा तो सत्तार ने बल्लम से हमला कर दिया। शोर मचने पर सत्तार पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और कुछ लाठी डंडे लेकर सामने आ गए। सूचना पर राजपूत समाज के लोग भी पहुंच गए। दोनों ओर से काफी देर तक पथराव हुआ। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
ये हुए हमले में घायल
हमले में कपिल, प्रिंस उर्फ छोटू, शिवम, अमरपाल सिंह,रवि कुमार, अनिल, राहुल, मंजीत और विनीत चौहान घायल हो गए। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली। सभी घायलों को सीएचसी सरधना लाया गया। वहां से छोटू को छोड़कर आठ घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मुस्लिम समाज के सात लोगों को हिरासत में ले लिया है।
मछली पकड़ने से शुरू हुए विवाद ने मंगलवार को संघर्ष का रूप ले लिया। पीड़ित पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धरपकड़ को टीम लगा दी गई है। स्थिति सामान्य है। - राकेश मिश्रा, एसपी देहात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।