Meerut Crime News: मेरठ में एलएलबी के छात्र को गोली मारने वाले दूसरे आरोपित की पहचान, स्वजन एसएसपी से मिले
Meerut Crime News मेरठ के बीडीएस कालेज से एलएलबी कर रहे छात्र को 30 मई को गोली मारी गई थी। इस प्रकरण में एक आरोपित कर चुका सरेंडर दूसरे की तलाश जारी। इस बीच छात्र के स्वजन ने एसएसपी ने मिलकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Crime News मेरठ में एलएलबी के छात्र को गोली मारने के मामले में दूसरे आरोपित की भी पहचान हो गई है। गुरुवार को स्वजन एसएसपी से मिले और बताया कि एक आरोपित पहले ही सरेंडर कर चुका है। फरार आरोपित धमकी दे रहा है। उन्होंने उसकी गिरफ्तारी की मांग की। इस बीच एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मेडिकल पुलिस को निर्देश दिया गया कि उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। स्वजन ने बताया कि बारू पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
30 मई को मारी थी गोली
शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के हरदेव नगर निवासी मनदीप शर्मा बीडीएस कालेज से एलएलबी कर रहे हैं। वह मेडिकल क्षेत्र में अजंता कालोनी में किराये पर रहते हैं। 30 मई की रात दयावती हास्पिटल के सामने दो हमलावरों ने उनको गोली मार दी थी। पुलिस ने मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर के गांव कुटबी निवासी बारू उर्फ विश्वजीत और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 13 जून को बारू ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
गुरुवार को छात्र के स्वजन एसएसपी से मिले। बताया कि दूसरा आरोपित बुलंदशहर के पिपाला गांव निवासी अंकुर चौधरी है। जब तक अंकुर फरार है, तब तक उनकी जान को भी खतरा है। उनको धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने सुरक्षा की भी गुहार लगाई। कप्तान ने मेडिकल पुलिस को निर्देश दिया गया कि उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। स्वजन ने बताया कि बारू पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
परिसर गोलीबारी में दो छात्रों चिन्हित, मांगी कुंडली
मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में एक सप्ताह पहले चली गोली और तीन दिन पहले हुई मारपीट के मामले में दो छात्रों को चिन्हित किया गया है। दोनों के नाम दोनों ही मामले में आए हैं। गुरुवार को हुई विश्वविद्यालय अनुशासन समिति की बैठक में होर्टीकल्चर के आशू सोम और एग्रीकल्चर बाटनी के रवि पांडेय का नाम सामने आया है। दोनों ही विभागों के विभागाध्यक्षों से छात्रों के विवरण और उनके आचरण संबंधी रिपोर्ट मांगी गई है। तीन दिन में रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों छात्रों पर कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी ओर बुधवार रात केपी हास्टल के कमरे में चिकन पकाते हुए पकड़े गए छह छात्रों के हास्टल की सामग्री व सिक्योरिटी डिपाजिट जब्त कर ली गई है। 15 जुलाई तक की हास्टल में इन्हें रहना है इसलिए मांफी मांगने पर तत्काल हास्टल से निकाले जाने से राहत मिल गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।