Meerut News: अंतरराज्यीय साइबर ठग अलाउद्दीन के चार गुर्गें गिरफ्तार, घर पर लैपटॉप से कर रहे थे ठगी
मेरठ में साइबर सेल और लिसाड़ीगेट पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग अलाउद्दीन मलिक के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। ये गुर्गे लैपटॉप के माध्यम से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और करोड़ों की रकम ठग चुके हैं। पुलिस उनके बैंक खातों की जांच कर रही है और अन्य साथियों की तलाश जारी है। अलाउद्दीन मलिक पहले ही गिरफ्तार हो चुका है

जागरण संवाददाता, मेरठ। अंतरराज्यीय साइबर ठग अलाउद्दीन मलिक भले ही जेल चला गया। उसके गुर्गें अभी भी साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। साइबर सेल और लिसाड़ीगेट पुलिस ने अलाउद्दीन के चार गुर्गों को लैपटाप के साथ पकड़ लिया है।
आरोपित पिछले काफी दिनों से करोड़ों की रकम ठगी कर चुके है। लैपटाप से पुलिस जांच कर रही है कि अभी तक कितने लोगों से ठगी कर रकम खातों से स्थानांतरण करा चुके है। उनके सभी बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।
भाजपा से जुड़े अय्यूब मलिक निवासी बिजली बंबा का बेटा अलाउद्दीन मलिक दुबई में बैठकर उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और दिल्ली राज्य के कई शहरों में लोगों से करोड़ों की साइबर ठगी कर चुका है।
पुलिस ने अलाउद्दीन के साथी वकार निवासी अहमद नगर लक्खीपुरा, शाहरूख निवासी सुहैल गार्डन मिलन पैलेस, मोनू निवासी अहमद नगर और समीर निवासी अहमद नगर को जेल भेज दिया। उनके कब्जे से बरामद 36 एटीएम कार्ड, 27 बैंक पासबुक, 16 सिम कार्ड, तीन चेक बुक, 10 मोबाइल बरामद हुए थे।
अलाउद्दीन ने साइबर ठगी की रकम अशरफ चौधरी के उमर पंप के खाते में डालकर निकाली गई। पुलिस ने अलाउद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके बाद पिता अय्यूब को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई हैं, शनिवार को लिसाड़ीगेट पुलिस और साइबर सेल की टीम ने अलाउद्दीन से जुड़े आस मोहम्मद और चांद उर्फ मोनू निवासीगण लक्खीपुरा काे पकड़ लिया।
दोनों आपस में भाई हैं। उनके अलावा लक्खीपुरा के भूरा और अहमदनगर के इमरान को भी पुलिस ने दबोच लिया है। बताया जाता है कि घर पर बैठकर ही लैपटाप से इंटरनेट काल कर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस उक्त चारों आरोपितों से जुड़े अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही उनके बैंक खातों की भी डिटेल मांगी गई है। देखा जा रहा है कि उनके बैंक खातों में कितनी रकम है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पूछताछ के बार गिरोह के अन्य सदस्यों के यहां भी दबिश डाली जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।