Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ : पंचायत चुनाव में खपेगी नकली शराब, भावी ग्राम प्रधानों से आर्डर ले रहे तस्कर

    By PREM DUTT BHATTEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jan 2021 02:32 PM (IST)

    नकली शराब से जा खत्‍म हो रही जिंदगियों के बावजूद तस्‍कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां जानी के बाद मवाना और अब कंकरखेड़ा में नकली शराब की फैक ...और पढ़ें

    Hero Image
    आने वाले पंचायत चुनावों में नकली शराब खपाने की तैयारी है।

    मेरठ, जेएनएन। मेरठ जनपद में नकली शराब का धंधा बड़े जोरों पर चल रहा है। जानी के बाद मवाना और अब कंकरखेड़ा में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी थी। जांच में सामने आया की तस्करों का पंचायत चुनाव में शराब खपाने का बड़ा प्लान है। ग्राम प्रधान चुनाव की तैयारी कर रहे भावी प्रत्याशियों से तस्करों ने आर्डर भी ले रखे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसओजी और कंकरखेड़ा पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई में कंकरखेड़ा में अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। पुलिस ने फैक्ट्री तीन गार्ड समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उससे पहले भी जानी के कॉलेज के अंदर से शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। वहां भी मंसूरपुर डिस्टलरी की नकली शराब बनाई जा रही थी। उसके बाद मवाना में शराब की खेप पकड़ी थी, जिसमे हापुड़ के दारोगा ने एल्कोहल मुहैया कराया था। दारोगा के खिलाफ अमानत मेें खयानत का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।

    उससे साफ है कि मेरठ में शराब की बड़ी खेप तैयार हो रही थी। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि शराब की यह खेप पंचायत चुनाव के लिए तैयार हो रही थी। पूछताछ में सामने आया कि पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे लोगों से तस्करों ने आर्डर भी लिए हुए है। ऐसे में साफ है कि है पंचायत चुनाव में इस बार शराब की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाएगी। पुलिस अभी से ही शराब माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। जल्द ही अन्य स्थानों पर भी छापामारी कर नकली शराब पकड़ी जाएगी।