भाकियू ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद की, एक हजार लीटर डीजल के साथ भेजी राशन व राहत सामग्री
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए मेरठ से राशन से भरा ट्रक रवाना किया। मेरठ के किसानों ने 150 कुंतल अनाज पांच कुंतल आलू और एक हजार लीटर डीजल भेजा। जटपुरा कलंजरी समेत कई गांवों के किसानों ने राहत सामग्री में योगदान दिया और कार्यकर्ताओं के साथ ट्रक को रवाना किया गया।

जागरण संवाददाता, रोहटा। भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष ने शनिवार को पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन से भरे एक ट्रक को रवाना किया।
भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि पंजाब प्रांत में बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए मेरठ के किसानों ने दूसरी बार राशन व राहत सामग्री से भरे ट्रक को भेजा। बताया कि भूनी टोल पर जटपुरा, कलंजरी, चंदसारा, पिलोना, बहजदका, समेत आधा दर्जन गांवों से ट्रैक्टर ट्रालियों में किसान 150 कुंतल अनाज, पांच कुंतल आलू, एक हजार लीटर डीजल लेकर पहुंचे थे।
इसके बाद सभी सामान को ट्रक में लोड कराया गया और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को जत्थे के साथ रवाना कर दिया गया। विरेंद्र पूनिया, विनोद, मनोज शर्मा, ऋषिपाल सिंह, सुनील जटपुरा, सुनील पिलोना, पुष्पेंद्र, लोकेन्द्र, सत्ते, अनूप यादव, कृष्णपाल, प्रवेन्द्र, प्रंशात त्यागी, सुखपाल, सचिन, मोनू व बब्लू आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।