Meerut Naked Man: नंगा बदन और लंबे बाल... चुपके से आकर खेत में खींचता है ये शख्स, अब तक तीन बार दिखा
मेरठ के दौराला क्षेत्र में एक नग्न युवक का आतंक है जो महिलाओं को खींचने का प्रयास कर रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद भी उसे ढूंढ नहीं पाई है। ड्रोन और क्यूआरटी टीम के साथ तलाश जारी है लेकिन सफलता नहीं मिली है। स्केच बनाने का प्रयास भी विफल रहा है। महिलाओं में दहशत का माहौल है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दौराला क्षेत्र के तीन गांव में 12 दिनों से नंगा बदन और लंबे बाल वाले युवक की दहशत बढ़ती जा रही हैं। मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस खेतों में उक्त युवक को ढूंढ नहीं पाई, वह गन्ने के खेतों से निकलकर महिलाओं और युवतियों को खींचने का प्रयास करता हैं।
ड्रोन उड़ाकर भी पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई। स्केच बनाने के लिए स्केचर को हायर किया गया, पर कोई महिला उसका चेहरा नहीं बता सकीं। पुलिस ने दो महिलाएं और एक छात्रा का बयान दर्ज किया हैं।
25 अगस्त को इकलौता गांव की तीन छात्राएं स्कूल से लौट रही थीं। दो छात्राएं साइकिल और एक पैदल चल रही थीं। साइकिल पर पीछे बैठी छात्रा ने बताया कि इकलौती गांव के बाहरी छोर पर नग्न हालत में गन्ने के खेत से एक लड़का निकला। उसने छात्रा को साइकिल से खींचने का प्रयास किया।
छात्रा के शोर मचाने पर आरोपित उल्टे पांव गन्ने के खेत में भाग गया। छात्रा का कहना है कि वह इतना घबरा गईं थी कि युवक का चेहरा नहीं देख पाई। 28 अगस्त को भराला गांव से आबूलेन स्थित एक शोरूम में महिला ड्यूटी करने जा रही थी।
रास्ते में गन्ने के खेत से नग्न हालत में एक युवक आया और उसने महिला को खेत में खींचने का प्रयास किया। वह भी आरोपित का चेहरा नहीं दे पाई। इसी गांव की तीसरी महिला को 30 अगस्त को खेत से घास काटते समय नग्न युवक ने खींचने का प्रयास किया था।
महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने जमकर कांबिंग की। उसके बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया। भराला गांव की महिला ने दौराला थाने में नग्न युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर गन्ने के खेतों में युवक की तलाश की।
उसके बाद क्यूआरटी लगाकर खेतों की कांबिंग की गई। एलआइयू की टीम भी उक्त युवक के बारे में जानकारी जुटाने के लिए क्षेत्र में घूम रही है। पुलिस ने उक्त युवक का स्केच बनवाने के लिए नोएडा से निजी युवक काे हायर किया था।
पुलिस की टीम उक्त युवकों को दोनों महिलाएं और छात्रा के पास ले गई। सभी ने कह दिया कि उसका चेहरा नहीं देखा। दरअसल युवक ने सभी को पीछे से खींचने का प्रयास किया था। दोनों गांव के प्रधान भी ग्रामीणों को साथ लेकर खेतों की कांबिंग कर चुके है। तब भी नग्न युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।
नग्न युवक को खेतों में देखने की बात दो महिलाएं और एक छात्रा ने की हैं, महिलाओं की तरफ से दौराला थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ड्रोन उड़ाकर पूरे एरिया को सर्च किया गया। क्यूआरटी लगाकर कांबिंग की गई। उसके बाद भी युवक का पता नहीं चल पा रहा है। स्केचर को बुलाकर स्केच बनाने का प्रयास भी विफल रहा। सभी महिलाओं ने युवक का चेहरा देखने से अनभिज्ञता जाहिर की है। पुलिस की क्यूआरटी ग्रामीणों के साथ कांबिंग कर रही है। -डा. विपिन ताडा, एसएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।