मेरठ के निल्ले हाइट्स की लिफ्ट में 32 मिनट तक बेटे के संग फंसे रहे कारोबारी, बिल्डर पर FIR
Meerut News | मेरठ में दिल्ली रोड पर निल्ले हाइट्स की लिफ्ट में कारोबारी और उनका बेटा 32 मिनट तक फंसे रहे। पड़ोसियों ने लिफ्ट का दरवाजा खोला। कारोबारी ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिल्डर ने रविवार तक लिफ्ट ठीक कराने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली रोड पर बहादुर मोटर्स के सामने निल्ले हाइट्स की लिफ्ट में 32 मिनट तक कारोबारी बेटे के संग फंसे रहे। पड़ोसियों ने लिफ्ट के गेट में पहले पेंचकस और उसके बाद डंडा घुसाकार लिफ्ट को खोला, जब तक कारोबारी का बेटा बदहवास हो गया था।
शनिवार को कारोबारी ने बिल्डर के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में घटना की तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि लिफ्ट के लिए अलग से विभाग हैं, वहां पर शिकायत की जा सकती है।
निल्ले हाइट्स में कारोबारी विजय माहेश्वरी रहते हैं। मोहकमपुर में उनका टेक्सटाइल केमिकल्स का काम हैं। शुक्रवार को विजय माहेश्वरी अपने 27 वर्षीय बेटे वंश माहेश्वरी के साथ केमिकल्स फैक्ट्री से घर लौट रहे थे। करीब रात साढ़े आठ बजे वह निल्ले हाइट्स की लिफ्ट में सवार हो गए।
उसके बाद दरवाजा बंद होने के बाद लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया। तत्काल ही विजय माहेश्वरी ने मोबाइल से अपने साथी राहुल कोठरी और प्रमोद गोयल को लिफ्ट में अंदर फंसे रहने की जानकारी दी। तभी राहुल और प्रमोद पहुंचें। उन्होंने लिफ्ट के अंदर पेचकस डालकर खोलने का प्रयास किया।
बाद में डंडे की सहायता से लिफ्ट को खोला गया। इसमें करीब 32 मिनट लग गए। उस समय तक कारोबारी का बेटा वंश बदहवास हो गया था। दोनों को लिफ्ट से निकाल कर स्वजन घर ले गए। विजय माहेश्वरी ने बताया कि निल्ले हाइट्स में 24 फ्लैट हैं, उक्त फ्लैटों में अभी तक नौ परिवार रहते हैं।
विजय माहेश्वरी द्वितीय तल पर परिवार के संग रहते है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को खराब हुई लिफ्ट शनिवार की रात तक भी सही नहीं कराई गई, जबकि बिल्डर कपिल माहेश्वरी निवासी न्यू प्रेमपुरी को घटना के बारे में जानकारी दी गईं। उन्होंने लिफ्ट सही कराने से इन्कार कर दिया।
उसकी वजह से लोगों को जीने से जाना पड़ रहा है। तब विजय की तरफ से ब्रह्मपुरी थाने में घटना की तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि लिफ्ट की सेफ्टी के लिए अलग से विभाग है।
उसके बाद भी पीड़ित की तहरीर पर दारोगा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। उधर, बिल्डर कपिल माहेश्वरी का कहना है कि रविवार को यह लिफ्ट सही कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।