Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: सलावा में सांप्रदायिक संघर्ष, 17 घायल, मछली पकड़ने से रोकने, PM व CM पर टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ था विवाद

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:00 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के सलावा गांव में सांप्रदायिक संघर्ष के बाद तनाव व्याप्त है। पुलिस ने आठ हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक पक्ष ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया और बुलडोजर चलाने की मांग की। डीएम और एसएसपी ने गांव का दौरा किया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है।

    Hero Image
    मेरठ के सलावा गांव में सांप्रदायिक संघर्ष के बाद पुलिस बल तैनात

    जागरण संवाददाता, सरधना (मेरठ)। जिला मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर सरधना तहसील के ठाकुर चौबीसी के गांव सलावा में नाले से मछली पकड़ने से रोकने और प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुरू हुए विवाद ने सांप्रदायिक संघर्ष का रूप ले लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एसपी देहात व सीओ

    डेरी पर बैठे युवकों की मुस्लिम युवकों से कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने बल्लम से प्रहार कर राजपूत पक्ष के कई युवकों को घायल कर दिया। इस पर दोनों पक्ष के लोग एकत्र हो गए और जमकर पथराव हुआ। बवाल में 17 लोग घायल हो गए। चार थानों की पुलिस के साथ एसपी देहात व सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। हिरासत में लिए आरोपितों को पुलिस से छुड़ाने का भी प्रयास किया गया। गांव में पीएसी और कई थानों का पुलिस तैनात है। अधिकारी कैंप किए हुए हैं। डीएम-एसएसपी ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

    मछली पकड़ने को लेकर हुआ था विवाद

    बताया गया कि सोमवार को गांव सलावा में अबरार पक्ष के लोग नाले में मछली पकड़ रहे थे। राजपूत समाज के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था। उसी को लेकर दोनों समुदाय के लोगों में विवाद बन गया। मुस्लिम युवक इससे खुन्नस रख रहे थे। मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे कपिल, प्रिंस उर्फ छोटू और शिवम, गांव में ही सोनित की डेरी पर बैठे थे। इसी दौरान प्रिंस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के कार्यक्रम को लेकर मुस्लिम युवकों से पूछा। आरोप है कि कि आरिफ और उसके भाई सत्तार ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस पर विवाद हो गया जो मारपीट तक पहुंच गया।

    दोनों ओर से हुआ जमकर पथराव

    आरिफ और सत्तार वहां से भागकर अपने घर में घुस गए। आरोप है कि इस पर युवकों ने दरवाजा खुलवाना चाहा तो सत्तार ने बल्लम से हमला कर दिया। शोर मचने पर सत्तार पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और कुछ लाठी-डंडे लेकर सामने आ गए। सूचना पर राजपूत समाज के लोग भी पहुंच गए। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

    हमले में कपिल, प्रिंस, शिवम, अमरपाल सिंह, रवि कुमार, अनिल, राहुल, मंजीत और विनीत चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। आठ को मामूली चोट आई है। 

    एसपी देहात राकेश मिश्रा व सीओ आशुतोष कुकार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। सभी घायलों को सीएचसी सरधना लाया गया। वहां से प्रिंस को छोड़कर आठ घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मुस्लिम समाज के आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। एसपी देहात व एसडीएम गांव में कैंप किए हुए हैं।

    घायल प्रिंस के भाई सोनित ने मुस्लिम समाज के पांच नामजद समेत अज्ञात महिला-पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष से उस्मानी ने तहरीर दी है। पुलिस ने गिरफ्तार आठ लोगों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। गांव में मुस्लिम समाज के घरों में केवल महिलाएं एवं बच्चे हैं।

    डीएम-एसएसपी गांव पहुंचे, राजस्व टीम ने शुरू की भूमि की जांच

    बुधवार दोपहर डीएम डा. वीके सिंह व एसएसपी डा. विपिन ताडा गांव पहुंचे। उनसे राजपूत समाज के लोगों ने मुस्लिम पक्ष पर योजना बनाकर हमला करने का आरोप लगाया। पीड़ितों ने अवैध कब्जा कर बनाए मकान और मस्जिद को बुलडोजर से गिराने तथा मदरसा की जांच की मांग की। अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    राजस्व टीम ने भूमि व बीडीओ ने नाला सफाई व तालाब की जांच शुरू कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने भी गांव पहुंचकर डीएम-एसएसपी से बात कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सरधना के पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम भी बुधवार शाम सलावा पहुंचे।

    एसएसपी डा. विपिन ताडा ने कहा कि इस मामले में आठ आरोपितों को गिरफ्तारी हुई है। पीड़ित पक्ष की ओर से पांच नामजद समेत अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है।