कन्हैया लाल के परिवार ने देखी फिल्म उदयपुर फाइल्स, मेरठ निवासी निर्माता अमित जानी बोले- सिर कलम करने की मिल रही धमकी
Meerut News मेरठ में उदयपुर फाइल्स फिल्म का प्रदर्शन हुआ जिसमें कन्हैया लाल का परिवार भी शामिल रहा। परिवार ने न्याय मिलने तक अस्थियां विसर्जित न करने की बात कही। फिल्म कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है। कन्हैया लाल की हत्या 2022 में हुई थी। प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों ने न्याय की मांग की। फिल्म निर्माता अमित जानी ने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। चर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स (Udaipur Files) कानूनी पेचीदगियों के बीच स्क्रीन पर रिलीज हो गई। सोमवार को एनवाय सिनेमा में फिल्म के प्रदर्शन पर कन्हैया लाल साहू के बेटे यश साहू-तरुण साहू और पत्नी जसोदा भी निर्माता अमित जानी के साथ पहुंचे।
केस के फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरण करने की मांग
बेटे ने कहा कि हत्याकांड को तीन साल बीत गए हैं, अभी तक न्याय नहीं मिला है। अभी तक 166 गवाह में से अदालत में 16 गवाही हुई है। फिल्म में घटनाक्रम से लेकर अदालत तक की कार्रवाई की हकीकत को बयां किया है। यह मेरे लिए बहुत बड़ा दर्द है, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। उन्होंने केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरण करने की मांग की ताकि हत्यारोपितों को जल्द फांसी की सजा मिले और उन्हें न्याय मिल सके।
मेरठ निवासी हैं निर्माता अमित जानी
सोमवार को बुढ़ाना गेट स्थित एनवाय सिनेमा हाल में फिल्म के प्रदर्शन के दौरान कट्टर पंथियों की धमकियां झेल रहे मेरठ निवासी निर्माता अमित जानी अपनी प्रोडक्शन टीम व स्वजन संग पहुंचे। उनके साथ कन्हैया लाल की पत्नी जशोदा व बेटा यश और तरुण भी थे। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच फिल्म का प्रदर्शन हुआ। दर्शकों से पूरा हाल भरा था।
फिल्म के प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठन के नेता व कार्यकर्ता भी पहुंचे। उन्होंने कन्हैया लाल को न्याय दिलाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। पहला शो हाउसफुल था। सिनेमा हाल के मुख्य द्वार पर ही कन्हैया लाल की बड़ी तस्वीर लगाई गई थी। पत्नी, बेटे व अमित जानी ने कन्हैया लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। डायरेक्टर अमित जानी (Amit Jani) ने कहा कि उन्हें सिर कलम की धमकी दी जा रही है लेकिन वह डरने वाले नहीं है। सच्चाई सामने लाने के लिए इस तरह की फिल्म करते रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।