'स्पाइडर मैन' को घंटाघर की दीवार पर खड़े होकर स्टंट करते देख लोग रह गए हैरान, फिर UP पुलिस ने लिया एक्शन
Meerut News मेरठ में एक युवक को स्पाइडर मैन की पोशाक पहनकर घंटाघर की दीवार पर खड़े होकर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित फराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित लिसाड़ी गेट क्षेत्र का निवासी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। शनिवार रात मेरठ के घंटाघर की दीवार पर स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर खड़े होकर एक युवक वीडियो बनाने लगा। उसे देखकर लोग हैरान रह गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
शनिवार रात में एक युवक घंटाघर की दीवार पर खड़े होकर स्पाइडर मैन की ड्रेस में वीडियो बना रहा था। इसी दौरान एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दे दी। देहली गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित युवक को पकड़कर नीचे उतारा और उससे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित की पहचान फराज पुत्र अनीस निवासी अबरार नगर थाना लिसाड़ी गेट के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित पर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डालने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।
दोस्त बनकर पिता के इलाज के नाम पर ठगी
जागरण संवाददाता, मेरठ। साइबर अपराधियों ने दोस्त बनकर पिता के इलाज के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने कुछ दिन बाद दोस्त के फोन पर काल करके उनके पिता की बीमारी के बारे में पूछा तो ठगी का पता चला। पुलिस ने पीड़ित के साले की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गंगानगर थाना क्षेत्र के ईशापुरम निवासी ओमबीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 जुलाई को उनके जीजा नगेंद्र सहारन के मोबाइल पर उनके दोस्त की काल आई और अपने पिता को अस्पताल में भर्ती होना बताया। कालर ने पिता के इलाज के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की। नगेंद्र सहारन ने चार बार में उनके खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
नगेंद्र ने कुछ दिन बाद दोस्त से उनके पिता का हाल जानने के लिए फोन किया तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी के बारे में पता चला। थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।