UP: युवकों की दोस्ती 'प्यार' में बदली, शादी का किया इरादा, लेकिन एक का युवती से रिश्ता तय हुआ तो दूसरे ने निगला जहर
Meerut News मेरठ के परीक्षितगढ़ में दो युवकों के बीच सात साल से प्रेम संबंध थे। एक युवक का रिश्ता तय होने पर दूसरे ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दो पड़ोसी युवकों की दोस्ती प्यार में बदली तो उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। इनमें से एक युवक का रिश्ता तय हो गया। दूसरे युवक ने इसका विरोध किया और रिश्ता तोड़ने का दबाव भी बनाया। बात नहीं बनी तो उसने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। स्वजन ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है।
एक युवक हिंदू और दूसरा मुस्लिम
परीक्षितगढ़ क्षेत्र के एक गांव में दो पड़ोसी युवकों में सात साल से दोस्ती है। इनमें एक युवक हिंदू और दूसरा मुस्लिम है। बताया जाता है कि दोनों आपस में शादी करके साथ रहना चाहते हैं। 20 अगस्त को हिंदू युवक का एक युवती से रिश्ता तय हो गया था। इसके बाद उसने अपने साथी मुस्लिम युवक से कहा कि अब हमें अपनी राह अलग-अलग कर लेनी चाहिए। मुस्लिम युवक को इस पर यकीन नहीं हुआ और उसने रिश्ता तोड़ने का भी दबाव बनाया। हिंदू युवक ने उसे विश्वास दिलाने की खातिर अपनी मंगेतर से फोन पर उसकी बात कराई। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद हिंदू युवक ने मुस्लिम युवक से मिलना जुलना बंद कर दिया।
इसी से क्षुब्ध होकर मुस्लिम युवक ने अपने घर में एक पत्र लिखकर रख दिया। पत्र में लिखा है कि हिंदू युवक उसकी मौत का जिम्मेदार है। इसके बाद मुस्लिम युवक ने जहर खा लिया। परिवार के लोगों ने बदहवास हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पिता ने थाने में दी तहरीर मुस्लिम युवक के पिता ने हिंदू युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मामला हिंदू-मुस्लिम होने की वजह से दोनों तरफ के लोग पैरवी कर रहे हैं। वहीं, इस संबंध में सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।