UP News: 'आज तेरी पत्नी से कोर्ट मैरिज करने जा रहा हूं,' प्रेमी ने किया पति को फोन, प्रेम दीवानी का थाने में हंगामा
Meerut News मेरठ में एक विवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने मवाना तहसील पहुंची जहां उसके स्वजन ने पहुंचकर विरोध किया। महिला ने हंगामा काटा। पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका प्रेमी फरार हो गया। इससे पूर्व प्रेमी युवक ने कोर्ट मैरिज करने की महिला के पति को फोन पर सूचना दी थी।

जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ)। मेरठ निवासी एक शादीशुदा महिला प्रेम प्रसंग के चलते गुरुवार को अपने ढाई वर्षीय मासूम भतीजे को लेकर प्रेमी संग कोर्ट मैरिज के लिए मवाना तहसील जा पहुंची। उधर, इसी बीच स्वजन व उसका पति भी तहसील पहुंच गए। जिस पर महिला ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान खूब हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। साथ चलने का विरोध करते हुए महिला कार से कूदकर थाने पहुंच गई और वहां भी हंगामा किया। करीब दो घंटे ड्रामा चलता रहा।
2013 में हुई थी शादी
मेरठ निवासी युवती की शादी वर्ष 2013 में दौराला के युवक से हुई थी। कुछ समय तो उनका दाम्पत्य जीवन सही चला, लेकिन बाद में युवती बहसूमा निवासी युवक के संपर्क में आ गई और प्रेम प्रसंग हो गया। कुछ समय पहले वह अपने मायके में आ गई और गत दिवस ढाई वर्षीय भतीजे को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। बच्चे को लेकर गायब होने से स्वजन घबरा गए और उसकी तलाश की।
महिला पुलिसकर्मी से भी उलझ गई
गुरुवार को महिला कोर्ट मैरिज के लिए प्रेमी युवक संग तहसील पहुंची, जहां पता लगने पर महिला के स्वजन व पति भी तहसील पहुंच गए। पहले बच्चे को सुरक्षित किया और फिर महिला को जबरदस्ती कार से ले जाने लगे। जैसे ही थाने के पास पहुंचे तो कार धीमी होते ही वह खिड़की खोलकर नीचे कूद गई और थाने पहुंचकर हंगामा काटा और वह महिला पुलिसकर्मी से भी उलझ गई।
वहीं, आरोपित प्रेमी मौका पाकर फरार हो गया। थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि महिला कोर्ट मैरिज के लिए तहसील आई थी। पति व स्वजन आ गए थे और उसे ले जाने लगे थे। इसी बीच वह कार से कूदकर थाने आ गई। महिला ने सड़क व थाने पर बवाल किया, जिसके चलते उसे शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- मेरठ की मुस्कान से भी शातिर निकली बुलंदशहर की प्रीति, प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला, बता दी स्वाभाविक मौत
प्रेमी ने पति को दी थी कोर्ट मैरिज करने की जानकारी
महिला के पति ने बताया कि सुबह बहसूमा निवासी युवक का फोन आया और उसने बताया की युवक की पत्नी उसके पास है। वे कोर्ट मैरिज करने के लिए मवाना तहसील जा रहे हैं। जिस पर पति स्वजन के साथ तहसील पहुंच गया और महिला को पकड़ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।